पीएम आवास योजना : मकानों के लिए मात्र ढाई हजार लोग ही पात्र
पीएम आवास योजना : मकानों के लिए मात्र ढाई हजार लोग ही पात्र
डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नागपुर महानगर प्रादेशिक विकास प्राधिकरण (एनएमआरडीए) द्वारा निकाले गए ड्रा में ढाई हजार लोग मकान के लिए पात्र हुए हैं। इन्हें पैसे जमा करते ही घर का कब्जा मिलेगा। जिन्हें घरकुल लगे है उनके नामों की सूची https://pmay.nitnagpur.org पर उपलब्ध है। पैसे जमा करके घर का कब्जा लेने का आह्वान एनएमआरडीए की आयुक्त शीतल उगले ने किया है।
1150 लोग एनएमआरडीए के पास आए ही नहीं
अन्य लोगों के आवेदनों की जांच जारी है। घरकुल लगने के बावजूद 1150 लोग एनएमआरडीए के पास आए ही नहीं। इन लोगों को दस्तावेजों के साथ कार्यालय आने को कहा गया है। बचे हुए मकानों के लिए दोबारा ड्रा निकाला जाएगा। 4 हजार 345 घरांे के लिए 7 हजार से ज्यादा आवेदन आए थे। जो लोग वेटिंग में है, उन्हें घरकुल का लाभ दिया जाएगा। दस्तावेजों की कमी के कारण कुछ आवेदन खारिज किए गए। 162 घरकुल के लिए कर्ज मंजूर हो चुका है। इन लोगों ने ईएमआई भरना भी शुरू कर दिया है।
वाठोड़ा में मकान बनकर तैयार
:तरोड़ी क्षेत्र में 9 लाख 15 हजार में घरकुल उपलब्ध हैं। वांजरी क्षेत्र में घरकुल की कीमत 11 लाख लाख के करीब है। वाठोड़ा में घरकुल की कीमत 11 लाख 40 हजार रुपए है। इसमें ढाई लाख की सब्सिडी मिलेगी। केंद्र सरकार से डेढ़ लाख व राज्य सरकार से 1 लाख का अनुदान दिया जाएगा। वाठोड़ा क्षेत्र में 268 मकान बनकर तैयार होने की जानकारी ‘एनएमआरडीए’ आयुक्त शीतल उगले ने दी।
320 वर्ग फीट का है मकान
सभी को मकान मिले, इस उद्देश्य को लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सस्ते मकान बनाए जा रहे है। एक घरकुल का क्षेत्र 320 वर्ग फीट है। नागपुर में मौजा वाठोड़ा, तरोड़ी (खुर्द), मौजा वांजरी में घरकुल बन रहे हैं।
विदर्भ स्तरीय "ग्रामायण" सेवा प्रदर्शनी 3 से
ग्रामीण क्षेत्र की उत्पादन तकनीक से शहर के नागरिकों को रूबरू करने तथा उनके उत्पादन को बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विदर्भ स्तरीय "ग्रामायण" सेवा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। 3 से 6 जनवरी तक वर्धा रोड स्थित शनिवार बाजार मैदान, जयप्रकाश नगर मेट्रो स्टेशन चौक सीतानगर में मनपा के सहयोग से "ग्रामायण" सेवा प्रदर्शनी का आयोजन किए जाने की जानकारी आयोजन समिति अध्यक्ष अनिल सांबरे ने पत्र परिषद में दी। प्रदर्शनी का उद्घाटन 3 जनवरी को दोपहर 3 बजे किया जाएगा।
सुबह 11 से रात 9 बजे तक प्रदर्शनी खुली रहेगी। सभी को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। प्रदर्शनी में लगभग 100 स्टॉल रहेंगे। पर्यावरण संरक्षण तथा महिला समूहों की हिस्सेदारी, सूक्ष्म तथा छोटे उद्यमियों को प्रदर्शनी में प्राथमिकता रहेगी। इंजीनियरिंग तथा शालेय विद्यार्थियों के लिए प्रदर्शनी लगाकर उन्हें अपने मॉडेल प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा। वेस्ट मटेरियल से उपयोगी वस्तुएं बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। आयोजन के माध्यम से विद्यार्थी तथा ग्रामीणों की कल्पनाओं को सामने लाने और जिनके दिमाग में कोई कल्पना नहीं है, उन्हें सोचने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जाएगा। ई-वेस्ट, प्लास्टिक, रद्दी पेपर, पुरानी किताबें, साड़ियों का संकलन किया जाएगा। इसका उपयोग कर कलात्मक वस्तुओं का निर्माण अथवा निरुपयोगी सामग्री काे ठिकाने लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। पत्र परिषद में महापौर संदीप जोशी तथा ग्रामायण सेवा प्रदर्शनी के पदाधिकारी उपस्थित थे।