सागौन की तस्करी करते पिकअप जब्त चमारी सर्किल क्षेत्र का मामला
सिवनी सागौन की तस्करी करते पिकअप जब्त चमारी सर्किल क्षेत्र का मामला
डिजिटल डेस्क, सिवनी ।सागौन की तस्करी पर वन विभाग के अमले ने कार्रवाई की है। मामला उत्तर सामान्य वन मंडल के चमारी सर्किल का है। मौके से एक पिकअप वाहन जब्त किया है। जानकारी के अनुसार मुखबिर से खबर मिली थी कि पिकअप वाहन में सागौन की तस्करी की जा रही है। वाहन का पीछा किया गया लेकिन तस्करों ने रास्ता बदलकर भाग रहे थे जहां बंजारी मोड़ के पास पिकअप पलट गई। तस्करों ने लकड़ी छोड़कर किसी तरह जीप को उठाकर उसे ले भागे। मौके से सागौन जब्त की गई। सीसीटीवी फुटेज में वाहन का नंबर एमपी ०४ जीए ७६२५ मिला। जांच के दौरान पिकअप को जब्त किया गया। पकड़े गए आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया। हालांकि उसने लकड़ी कहां कहां से काटा है और किन किन लोगों को लकड़ी दी है इस संबंध में पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक नाजिम खान, बीट प्रभारी बिसनु मरावी, ऋषि पंद्रे के अलावा अन्य शामिल रहे।