बिजली की आंख-मिचौली से लोग परेशान
ककरहटी बिजली की आंख-मिचौली से लोग परेशान
डिजिटल डेस्क, ककरहटी। ककरहटी विद्युत सब स्टेशन से जुड़े ककरहटी कस्बा सहित अन्य गांवों में बिजली की आंख मिचोली से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। विद्युत की आंख मिचौली का आलम यह है कि दिन में २० से अधिक बार २४ घन्टों के दौरान बिजली आंख मिचोली का खेल रही है। लाइन फाल्ट होने की शिकायतें बढ़ गई है। जिन्हें त्वरित रूप से सही करने के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारी नही पहँुच रहे है। विद्युत पोलो में करंट प्रवाहित होने की लगातार शिकायतें सामने आ रही है।
खंभों में फैलने वाले करंट से पशुओं की मौते भी हो रही है। ०३ जुलाई को आदिवासी मोहल्ले में खंभे के करीब से निकल रही भैंस अचानक करंट की चपेट में आकर तड़पते हुए मर गई है। विद्युत विभाग की लापरवाहियों से जिन पशुपालकों के पशुओं की मौत बिजली के करंट से हो रही है उन पशुपालकों को न तो बिजली विभाग से मुवाजा मिल रहा है और न ही शासन से किसी भी प्रकार की मदद नही मिल रही है। ककरहटी विद्युत सब स्टेशन के अंतर्गत आने बाले फीडरों की लाइन भगवान भरोसे है। यहां पदस्थ सभी विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइनमेन सहित सदा नदारद रहते है। इसको लेकर समाज सेवी कैलाश त्रिपाठी ने कहा कि यदि विद्युत विभाग दो दिनों के अन्दर बिजली की व्यवस्था को लेकर समुचित कदम नही उठाता तो सब स्टेशन ककरहटी के सामने धरना प्रदर्शन का निर्णय ग्रामीणजनो द्वारा बैठक कर लिया गया है।