कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान के तहत लोगो ने ली शपथ

कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान के तहत लोगो ने ली शपथ

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-04 10:20 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नीमच। जिले में कोविड 19 अनुकूल व्यवहार सघन अभियान 7 अक्‍टूबर से प्रारंभ हुआ है, जो 30 नवंबर 2020 तक चलाया जा रहा है। जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों, ग्राम स्वास्थ्य एवम पोषण दिवस पर आने वाले लोगो एवं चौपाल पर आमजन को कोविड के अनुरूप व्यवहार करने और सावधानियां रखने के बारे में जागरूक किया गया। मंगलवार को ग्राम कनावटी, वार्ड 25 नीमच, वार्ड 38 जायसवाल कॉलोनी बघाना में एएनएम, आशा और आंगनवाड़ी द्वारा लोगो को जागरूक कर शपथ दिलाई गई। डॉ.जे.पी.जोशी ने बताया कि आगामी दिनों में त्यौहार आदि के कारण लोगो के आपस में मिलने जुलने और एकत्रित होने से कोरोना से बचने के लिए दो गज की सामाजिक दुरी रखने, घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने, साबुन पानी से हाथ धोने अथवा सेनीटाईज करने आदि जरुरी बचाव के लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है। अभियान की थीम, सावधानी में ही सुरक्षा है, और पंच लाइन, कोरोना से बचने के लिए है जरुरी, मास्क पहने, धोते रहे हाथ, रखें दो गज की दूरी। इस अवसर पर एएनएम भावना, तारा आर्य, लता माली, आशा पुष्पा चौहान, देवकन्या आर्य, आंगनवाड़ी रमा उज्जैनिया एवं बड़ी संख्या में आमजन ने कोविड अनुकूल व्यवहार की शपथ ली।

Similar News