लोगों ने कहा गुणवत्ताविहीन काम के कारण बनी स्थिति

बनने के बाद ही उधडऩे लगी 48 लाख की रोड लोगों ने कहा गुणवत्ताविहीन काम के कारण बनी स्थिति

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-26 08:31 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सिवनी। नगर के टैगोर वार्ड में 48  लाख की लागत से बनाई गई सीसी रोड उधडऩे लगी है। रोड में गिट्टियां निकलने लगी हैं। जबकि रोड दो माह पहले ही बनाई गई थी।  इस मामले को लेकर लोगों का कहना है कि गुणवत्ताविहीन काम के कारण रोड खराब हो रही है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के तहत नगर में निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। टैगोर वार्ड में जो रोड बनाई गई है उसमें पांच साल की गारंटी दी गई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि,सड़क निर्माण में गुणवत्ता के मापदंडों का ध्यान नहीं रखा गया है। ऐसे में पांच साल तक सड़क कैसे टिक पाएगी।

मरम्मत कराई जाएगी

इस मामले में नगर पालिका के सहायक यंत्री संतोष तिवारी का कहना है कि रोड  गारंटी पीरियड में है तो उसकी मरम्मत कराई जाएगी। प्रकाश नगर में करीब 1.5 किलोमीटर की सड़क में से एक-दो स्थानों पर कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।इसकी मरम्मत कराने के लिए ठेकेदार को नोटिस दे दिया गया हैए जल्द ही सड़क का मरम्मत कार्य करा दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार  निकाय चुनाव से पहले नगर पालिका ने मुख्यमंत्री शहरी अंधोसंरचना विकास योजना (तृतीय चरण) के तहत 1.72 करोड़ रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यो को स्वीकृत कर टेंडर देकर काम कराया गया है।  इसमें आर्चीपुरम कॉलोनी में 15.26 लाख की सीसी रोड, गुलमोहन कॉलोनी में 5.73 लाख सीसी रोड, 5.43 लाख की सीसी रोड, गुलमोहर कॅालोनी में सीसी रोड 8.74 लाख, बुधवारी तालाब के पास मस्जिद से नवीन मछली मार्केट तक आरसीसी नाला निर्माण 72.75 लाख रुपए और ज्यारत नाका से आगे पुराने निर्मित नाले से आगे के नाले का आरसीसी नाला निर्माण कार्य 16.26 लाख रुपए के काम शामिल हैं।

Tags:    

Similar News