पेंशनर्स ने कहा परीक्षार्थियों को शहडोल में मिले ऑनलाइन परीक्षा देने की सुविधा
शहडोल पेंशनर्स ने कहा परीक्षार्थियों को शहडोल में मिले ऑनलाइन परीक्षा देने की सुविधा
डिजिटल डेस्क,शहडोल। परीक्षार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने की सुविधा संभाग मुख्यालय शहडोल में उपलब्ध करवाए जाने की मांग पेंशनर्स एसोसिएशन ने की है। उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को दूसरे शहरों की दौड़ लगाने में होने वाली परेशानी पर दैनिक भास्कर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई है। पेंशनर्स एसोसिएशन जिला इकाई के अध्यक्ष डॉ. परमानन्द तिवारी एवं इमरान सिद्दीकी ने बताया कि जिले होने वाली कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कम्प्यूटर युक्त केंद्र की आवश्यकता पड़ती है। यह सुविधा जिले में नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर और इंदौर जैसे शहरों की दौड़ लगानी पड़ती है। संभागीय मुख्यालय शहडोल में विश्वविद्यालय होने के साथ कई शासकीय अशासकीय महाविद्यालय है। एसोसिएशन ने शहडोल में ऑनलाइन केंद्र खोले जाने की मांग प्रशासन से की है।