मौत के 8 माह बाद बैंक से निकाली पेंशन की रकम
कटनी मौत के 8 माह बाद बैंक से निकाली पेंशन की रकम
डिजिटल डेस्क, कटनी । पेंशन के लालच में परिवार के सदस्यों ने ही दस्तावेजों में बड़ा खेल कर दिया। महिला की मौत के आठ माह बाद उसके बैंक खाते में जमा पेंशन की राशि एक लाख 46 हजार रुपये निकाल लिए गए। इस रकम के बंटवारे को लेकर मृतिका के दो बेटों में ठन गई और बड़े बेटे ने छोटे का चिट्ठा खोल दिया। मृतिका के बड़े पुत्र ने छोटे भाई पर मौत के आठ माह बाद नगरनिगम से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराने का आरोप भी लगाया है एवं पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत में जांच की मांग की है।
पंचायत और नगर निगम से जारी हुए डेथ सर्टिफिकेट
मृतिका के पुत्र गणेश प्रसाद पांडेय ने शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी मां सियाबाई का निधन जनपद पंचायत कटनी अंतर्गत जुहली में 6 जून 2013 को हुआ था। तत्कालीन सरपंच ने 6 जून 2013 को निधन का डेथ सर्टिफिकेट 6 दिसम्बर 2019 को जारी किया था। शिकायत में आरोपित किया है कि छोटे भाई ने सियाबाई पांडेय का नगर निगम से भी डेथ सर्टिफिकेट बनवा लिया। नगर निगम से जारी मृत्यु प्रमाणपत्र में सियाबाई की मौत नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत हीरागंज में 10 फरवरी 2014 को होने का लेख किया है। इसी प्रमाण पत्र के आधार पर पेंशन की राशि निकाल ली गई है।
जांच में सामने आएगी सत्यता
यह मामला सामने आने के बाद नगर निगम का जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाला शाखा फिर से चर्चाओं में है। दरअसल अरसे से यहां पर इस बात की चर्चा रही कि जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में यहां के कर्मचारी लगातार हीलाहवाली बरत रहे हैं। सियाबाई पाण्डेय का डेथ सर्टिफिकेट किस आधार पर नगर निगम ने जारी किया। इसकी भी जांच कराए जाने की मांग की है।
इनका कहना है
एक ही व्यक्ति के दो जगहों से डेथ सर्टिफिकेट जारी नहीं हो सकता। शिकायत की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।