पेंच पार्क फुल: बाघ का दीदार बना पर्यटकों की पहली पसंद
दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ही हाउसफुल हुआ पेंच नेशनल पार्क पेंच पार्क फुल: बाघ का दीदार बना पर्यटकों की पहली पसंद
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। नए साल के जश्न को लेकर तैयारियां तेज हो गई है और लोगों ने आसपास के पर्यटन स्थलों पर जाने का प्लान भी बना लिया है। छुट्टियों को बिताने के लिए हर बार की तरह इस बार भी पेंच नेशनल पार्क लोगों की पसंद बना हुआ है और पार्क में टिकट बुकिंग हो रही है। जिले के अलग-अलग पर्यटन स्थलों में सबसे ज्यादा सैलानियों की पसंद पेंच नेशनल पार्क है।
दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह से दो जनवरी तक पेंच पार्क में हाउसफुल जैसे हालात हैं या फिर ऐसा कहा जा सकता है कि इन दिनों में पार्क में एंट्री पाना मुश्किल होगा। यहां सभी को नए साल के जश्न में बाघ का दीदार करना है। 25 दिसंबर से क्रिसमस और इसके बाद शीतकालीन अवकाश के कारण पर्यटकों ने पेंच नेशनल पार्क के लिए अभी से ऑनलाइन बुकिंग करा ली है। हाल ऐसे हैं कि 22 दिसंबर से 2 जनवरी तक हाउसफुल जैसे हालात बने हुए हैं। हालांकि अब भी बफर एरिया में बुकिंग कम हुई है। अब यदि किसी पर्यटकों को इन दिनों में घूमना है तो ऑफलाइन बुकिंग पर निर्भर होना पड़ेगा, वह भी तब जब कोई बुकिंग में कैंसिल होती है।
पर्यटकों की पसंद का यह कारण
पेंच नेशनल पार्क में लगातार बाघ और तेंदुए के मूवमेंट ने पर्यटकों को खासा आकर्षित किया है। पेंच पार्क में पिछले दिनों पर्यटकों को हुए बाघ के दीदार के कारण अब सभी की पेंच पार्क पहली पसंद बनी हुई है। पार्क में बाघ के अलावा चीतल, लंगूर सहित अन्य वन्य प्राणी भी पसंद बने हुए हैं।
जमतरा गेट भी बना पसंद
पेंच टाइगर रिजर्व पार्क में सिवनी जिले के दोनों गेटों से आना पर्यटकों की पहली पसंद बनता है। हर साल ही यहां पर हाउसफुल के हालात बन जाते हैं, लेकिन इस बार छिंदवाड़ा जिले का जमतरा गेट भी लोगों की पसंद बना हुआ है। यहां पर भी पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग कराकर रखी है। जमतरा गेट छिंदवाड़ा जिले में आता है तो सिवनी जिले में टुरिया और कर्माझिरी गेट आता है। फिलहाल सभी गेटों में हाउसफुल की स्थिति है।
इस बार सतपुड़ा नेशनल पार्क का नया गेट
जिले वासियों के लिए इस बार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क का भी गेट खुल गया है जो पर्यटकों के लिए खास हो सकता है। पिछले दिनों सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम् के अंतर्गत परिक्षेत्र देनवा बफर जोन में सफर के तहत देलाखारी तामिया बफर सफारी की शुरूआत हुई है। बफर सफारी देलाखारी से तकरीबन तीन किमी दूर सीताडोंगरी से शुरू होगी जिसके द्वारा डेहलिया और डेहलिया से सीतोडोंगरी के बीच तकरीबन 35 किमी का सफर पर्यटकों को कराया जाएगा। एक नवंबर से इस सफारी की शुरूआत हो चुकी है।
जमतरा गेट में हर साल बढ़ रहे पर्यटक
छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाला जमतरा गेट भी पर्यटकों की पसंद बन रहा है। जुलाई 2021 से जून 2022 तक जमतरा गेट पर छिंदवाड़ा क्षेत्र से कुल 1 हजार 214 पर्यटक आए, जिससे तकरीबन 5 लाख 97 हजार के आसपास आय हुई थी। यदि पार्क खुलने की बात करें तो पिछले वर्ष अक्टूबर माह में कुल 91 पर्यटक आए थे, जबकि इस वर्ष अक्टूबर माह में 130 पर्यटक आ चुके हैं।
शुरूआती माह में ही इतने पर्यटक पहुंचे
कोर एरिया में इतने पर्यटक आए
वर्ष भारतीय विदेशी
अक्टूबर 2021 10457 26
अक्टूबर 2022 10875 194
बफर एरिया में इतने पर्यटक
वर्ष भारतीय विदेशी
अक्टूबर 2021 6042 12
अक्टूबर 2022 8775 15