वर्धा की 111, यवतमाल की सौ ग्रापं में शांतिपूर्ण हुए मतदान
चुनाव वर्धा की 111, यवतमाल की सौ ग्रापं में शांतिपूर्ण हुए मतदान
डिजिटल डेस्क, वर्धा. जिले की 111 ग्राम पंचायतों में रविवार 18 दिसंबर को मतदान हुआ। जिले की 106 ग्राम पंचायत के सरपंच व 111 ग्राम पंचायतों के 687 सदस्यों का चयन करने के लिए चुनाव हुए। उनका भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। सरपंच के लिए 340 व सदस्यों के लिए 1478 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिले के सभी 347 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। रविवार 18 दिसंबर को जिले की 111 ग्राम पंचायत में सरपंच व सदस्यों का चुनाव शांतिपूर्ण हुआ। ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने घरों से निकलकर मतदान में भाग लिया। जिले की 8 तहसील के 347 मतदान केंद्रों में 66.17 फीसदी मतदान हुआ। रविवार की सुबह साढ़े 7 बजे से मतदान की शुरुआत हुई। सुबह के समय मतदान धीमा रहा, लेकिन दोपहर से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखी गई। शाम साढ़े 5 बजे मतदान हुआ। मतदान केंद्रों पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त रहा। जिले में मतदान के समय कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। जिले की वर्धा, हिंगणघाट, समुद्रपुर, आर्वी, सेलू, आष्टी शहीद, कारंजा घाडगे और देवली तहसील के ग्राम पंचायत चुनाव रविवार काे हुए।
जिले में सितंबर से दिसंबर के दरम्यान समय समाप्त होने वाली 113 ग्राम पंचायत में चुनाव होने थे। जिसकी अधिसूचना 18 नवंबर को जारी की गई। इसके अनुसार 113 ग्राम पंचायतों के सरपंच व 342 प्रभागों में से 845 सदस्यों का चयन करना था। नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन सात सरपंच व 158 सदस्यों का निर्विरोध चयन किया गया। इसके कारण 106 सरपंच व 687 सदस्यों के लिए रविवार 18 दिसंबर को मतदान हुआ। जिसमें सरपंच के लिए 340 व सदस्यों के लिए एक हजार 478 प्रत्याशी मैदान में थे। उनका भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है।
जिले में वर्धा तहसील की पिपरी (मेघे), रोठा, झाडगाव, करंजी (काजी), जऊलगांव, चिकणी, गणेशपुर, आष्टा, पालोती, नेरी पुनवर्सन इन ग्राम पंचायतों में चुनाव हुए। सेलू तहसील की आलगांव, बोरखेडी (कला), रिधोरा, जुवाडी, सालई (पेवठ), खापरी (मुं), मोई, अंतरगाव, महाबला, आमगांव (ख), गरमसुर, जामणी, बाभुलगांव, क्षीरसमुद्र, सुकली (स्टे.), खापरी (ढोणे), जयपुर, बोंडसुला, कोपरा, वघाला, टाकली (किटे), दिंदोडा, आमगाव (म.), देवली तहसील की इसापुर, नांदोरा (ड.), डिगडोह, रत्नापुर, मुरदगांव (खो.), चिखली, शेंदरी, कांदेगाव, तलणी (भा.), कोलोणा (घो.), कोलोणा (चो.), काजलसरा, आर्वी तहसील की उमरी (सु.), सहेली, खुबगांव, वडगांव (पांडे), हुसेनपुर, वाई, सालदरा, निंबोली (शेंडे), राजापुर, कवाडी, बोदड, पाचोड (ठा.), चिंचोली (डांगे), बेढोणा, बाजारवाड़ा, तरोड़ा, गुमगांव, आजनगांव, दहेगांव (रघुजी), पांजरा (बो.), निजापुर (टा.), सालफल, परसोडी, पिंपलगांव (व.), पिपरी (पु.), आष्टी तहसील की खडका, बोरगांव (दुमणी), देलवाडी, दुगवाडा, धाडी, मोई, कारंजा तहसील की सुसुंद, चोपण, बेलगाव, धरती, बोरगांव (गोंडी), सिंदीविहिरी, मासोद, दाणापुर, खैरवाड़ा, पांजरा गोंडी, सारवाडी, सावरडोह, खरसखांडा, बोरी, सावल, लादगड, पालोरा, हिंगणघाट तहसील की आर्वी (छोटी), आजनगांव, धानोरा, काचणगांव, मनसावली, नांदगांव (का.), पारडी, पोटी, सावंगी (हेटी), सेलू (मु.), येरणगांव व समुद्रपुर तहसील की वायगांव (गोंडी), परडा, आसोला, झुणका, खंडाला, कुर्ला, कवठा इन ग्राम पंचायत में चुनाव हुए।
जिले की 13 तहसील की सौ ग्राम पंचायत के लिए रविवार को चुनाव हुए। इनमें से सात सरपंच का निर्विरोध चयन होने से सरपंच पद के 93 पद तथा सदस्य के 776 पद के लिए मतदान हुए। इन सौ ग्राम पंचायत में एक लाख दो हजार 499 मतदाता हैं। दोपहर 3.30 बजे तक इनमें से 35 हजार 73 पुरुष और 34 हजार 946 महिला इस प्रकार कुल 70 हजार 19 मतदाताओं ने मतदान किया। जो 68.31 फीसदी रहा। शाम 5 बजे के बाद भी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति दिखाई दी। जिसके चलते औसत मतदान 80 फीसदी से अधिक होने की संभावना जताई जा रही है।