गणेश चतुर्थी सहित आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

अजयगढ गणेश चतुर्थी सहित आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-03 09:59 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अजयगढ । गणेश उत्सव व आगामी त्यैहारों को लेकर थाना परिसर अजयगढ में नगर परिषद अध्यक्ष सरोज गुप्ता सीता, एसडीओपी अजयगढ कल्याणी बरकडे, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार अहिरवार की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीाअेपी श्रीमती बरकडे एवं तहसीलदार श्री अहिरवार ने बताया कि नगर में पांच जगह भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमायें स्थाापित हैं। उन्होंने कहा कि पंडाल तथा भीड के कारण आवागमन बंद नहीं होना चाहिए। जो आयोजनकर्ता है उनकी जिम्मेदारी रहेगी कि भगवान गणेश की प्रतिमाओं के दर्शन करने वाले श्रृद्वालुजन उनके वाहन व्यवस्थित तरीके से लगवाये जाये। रात्रि में पण्डाल में रहने वाले सदस्य को सचेत रहना होगा कि कोई असमाजिक तत्व चोरी आदि घटना को अंजाम दे देते हैं इसके कारण रात्रि में पुलिस गश्त करेगी तथा भजन आदि बजाने वालों ध्वनि विस्तारक यंत्रों व साउण्ड सिस्टम को रात्रि 11 बजे के बाद नहीं बजाया जायेगा। शांति समिति की बैठक में सीएमओ राजेन्द्र सिंह, एसआई रतिराम प्रजापति तथा शांति समिति के सदस्य एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News