मेरी गिरदावरी-मेरे अधिकार के विरोध में उतरे पटवारी

एसएलआर को सौंपा ज्ञापन मेरी गिरदावरी-मेरे अधिकार के विरोध में उतरे पटवारी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-17 08:43 GMT
मेरी गिरदावरी-मेरे अधिकार के विरोध में उतरे पटवारी

डिजिटल डेस्क,शहडोल। ई-गिरदावरी के तहत मेरी गिरदावरी-मेरा अधिकार के विरोध में मध्यप्रदेश पटवारी संघ के बैनर तले शहर व आसपास गांव से बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे पटवारियों ने मंगलवार को एसएलआर को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि मेरी गिरदावरी-मेरा अधिकार में मध्यप्रदेश शासन द्वारा एआइ तथा बुवाई के आधार पर किसानों को अपनी फसल की जानकारी स्वघोषणा से एमपी किसान एप में एक से 15 अगस्त तक देने की व्यवस्था की गई। इसके पश्चात जानकारी से असहमत होने पर या किसान द्वारा गिरदावरी नहीं करने पर पटवारी को एक-एक खसरे में जाकर फोटो खींचकर गिरदावरी करनी होगी। पटवारियों ने कहा ऐसा कर पाना व्यवहारिक नहीं होगा। शरीरिक रुप से कमजोर पटवारियों के लिए तो और मुश्किल होगा। पटवारियों ने मांग रखी कि इस तरह की अव्यवहारिक गतिविधियों पर विराम लगाई जाए। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान संघ के जिलाध्यक्ष शंकर सिंह सहित बड़ी संख्या में पटवारी मौजूद रहे।
 

Tags:    

Similar News