पाटील ने कहा - काटोल विस चुनाव क्षेत्र के विकासकार्यों को मिलेगी गति
कोंढाली पाटील ने कहा - काटोल विस चुनाव क्षेत्र के विकासकार्यों को मिलेगी गति
डिजिटल डेस्क, कोंढाली। राज्य के गृहमंत्री तथा राकांपा नागपुर-गड़चिरोली के संपर्क मंत्री दिलीप वलसे पाटील ने नागपुर जिलेे में पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए नागपुर जिला व ग्रामीण पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को नागपुर के रविभवन में ली। इस अवसर पर जिप सदस्य सलिल देशमुख ने काटोल विधानसभा चुनाव क्षेत्र के गृह विभाग से संबंधित विकासात्मक कार्यों पर चर्चा की। जिप सदस्य देशमुख ने बताया कि, पूर्व गृहमंत्री तथा विधायक अनिल देशमुख के कार्यकाल में गृह विभाग द्वारा जारी विकास कार्यों के लिए विकास निधि देकर मंजूर कार्यों को गति दिलाने की मांग की। राज्य में महिला पुलिस बटालियन प्रशिक्षण केन्द्र कार्य का अपडेट, बाजारगांव में मंजूर नया पुलिस स्टेशन, कोंढाली के करीब 110 वर्ष पुराने पुलिस स्टेशन का नया भवन निर्माण, काटोल नप क्षेत्र मंे सीसीटीवी लगाना, काटोल तथा नरखेड़-कोंढाली के नव निर्मित अधिकारी तथा कर्मचारी निवास के लिए अतिरिक्त विकास निधि, थड़ीपवनी में नई पुलिस चौकी जैसे कई कार्यों पर चर्चा तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों की गृह विभाग से संबंधित समस्याओं की जानकारी दी। काटोल जिप के पूर्व जिप सदस्य चंद्रशेखर कोल्हे ने राकांपा पदाधिकारियों की समस्या से अवगत कराते हुए आघाड़ी सरकार के घटक दल द्वारा उपेक्षापूर्ण रवैए की जानकारी दी। महाविकास आघाड़ी के शेकाप के नेता राहुल देशमुख, शिवसेना के जिला प्रमुख राजेंद्र हरणे, अनूप खराडे ने भी अपनी-अपनी बात रखी। साथ ही काटोल नप के राकांपा पदाधिकारी, काटोल, नरखेड़, जलालखेड़ा, कोंढाली तथा बाजारगांव थाना क्षेत्र के पदाधिकारियों ने अपने- अपने थाना क्षेत्र की समस्याओं का ज्ञापन गृहमंत्री को सौंपा।
कोंढाली में नए थाना भवन निर्माण कार्य को प्राथमिकता
सभी जनप्रतिनिधियों की समस्या को सुनने के बाद गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने अपने मार्गदर्शन में बताया कि, काटोल के विधायक तथा पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को राज्य के विपक्षी दल ने केंद्र के साथ केंद्रीय सुरक्षा यंत्रणाओं को साथ लेकर षड्यंत्र के तहत फंसाया है। जिसका सामना अनिल देशमुख कर रहे हैं। उसी प्रकार मंत्री नवाब मलिक तथा मंत्री छगन भुजबल को भी षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है। राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार के साथ देश की भाजपा विरोधी सरकारों पर केंद्र सरकार केंद्रीय यंत्रणाओं का दुरूपयोग कर रही है। काटोल विधानसभा क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों के लिए राज्य सरकार के सभी विभागों द्वारा सहकार्य किया जाएगा। महाविकास आघाड़ी के सभी घटक दल अनिल देशमुख तथा सलिल देशमुख के साथ है। यही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की मजबूती है। कोंढाली के करीब 110 वर्ष पुराने पुलिस स्टेशन को नया भवन निर्माण के लिए राकांपा पदाधिकारी दुर्गाप्रसाद पांडे, आकाश गजबे, नितीन ठवले, बाबा फिस्के, प्रशांत खंते आदि ने गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा। बैठक में पूर्व विधायक प्रकाश गजभिये, चंद्रशेखर चिखले, बंडू उमरकर, समीर उमप, दीपक महिते, वसंत चांडक, सतीश रेवतकर, गणेश चन्ने, संदीप वंजारी, निलेश दुबे, संजय डांगोरे, डाॅ. अनिल ठाकरे, शब्बीर शेख सहित काटोल- नरखेड़, मोवाड़ के जिप, पंचायत समिति, नगर परिषद के महाविकास आघाड़ी के पदाधिकारी उपस्थित थे।