मौसम जनित बीमारियों के कारण रेफर हो रहे मरीज
मोहन्द्रा मौसम जनित बीमारियों के कारण रेफर हो रहे मरीज
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा .। मोहन्द्रा सहित आसपास के गांव में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ा हुआ है। उल्टी, दस्त, मलेरिया जैसी बीमारी के मरीज भी डॉक्टर के अभाव में बाहर इलाज कराने को मजबूर हैं। चिकित्सालयो में 30000 लोगों के बीच के इकलौते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहन्द्रा का चिकित्सक विहीन होना भले ही स्थानीय प्रभावशाली पदों पर बैठे जनप्रतिनिधियों को परेशान ना करता हो लेकिन स्थानीय लोग अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर खासे परेशान है। सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ना होने के कारण आंकड़े तो नहीं मिल पा रहे लेकिन प्राइवेट चिकित्सकों के यहां उमड़ रही भीड़ से मोहन्द्रा की सेहत का अंदाजा लगाया जा सकता है। छोटी-छोटी बीमारियों के उपचार में स्थानीय लोग बाहर जाकर हजारों रुपये खर्च करने को मजबूर है। कस्बे में अपनी मूर्तिकला और फोटोग्राफी के लिए मशहूर एक युवक उल्टी और दस्त के बाद इस तरह बीमार हुआ कि उसे नागपुर में भर्ती होना पड़ा जहां लाखों रुपए उसके उपचार में खर्च हो गए। साधारण परिवार से संबन्ध रखने वाले युवक के परिजनों ने लाखों रुपए कैसे जुटाए होंगे यह बीमार युवक के परिजन ही जानते होंगे। जल स्त्रोतों के आसपास व कस्बे में साफ -सफाई ना होने के कारण मच्छरों का भी खासा आतंक है।