एक मिनारा मस्जिद में विशेष नमाज तरावीह मुकम्मल

भदोही एक मिनारा मस्जिद में विशेष नमाज तरावीह मुकम्मल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-23 13:03 GMT
एक मिनारा मस्जिद में विशेष नमाज तरावीह मुकम्मल

डिजिटल डेस्क, भदोही। नगर के बधंवा एक मिनारा मस्जिद में रमजान के दूसरे अशरे की समाप्ति के बाद तरावीह मुकम्मल हुआ। हाफिज मोहम्मद सादान ने तरावीह मुकम्मल कराई। उसके बाद मुक्तदियों ने उनको फूल मालाओं से इस्तकबाल किया और मुबारकबाद दी। वहीं बारगाहे परवरदिगार में दोनों हाथों को फैलाकर मुल्क में अमन-चैन व कौम के लिए दुआएं मांगी गई।
इस अवसर पर हाफिज जी ने कहा कि रमजान के महीने में अल्लाह तबारक व तआला दुनिया में अपने बंदों के लिए सारी नेमतें उतार देता है। इस लिए हर मोमिन को चाहिए कि रमजान के महीने में रोजा रखने के साथ ही साथ नमाज की भी पाबंदी से अदा करें। उन्होंने कहा कि तरावीह मुकम्मल हो जाने के बाद इसका यह मतलब नहीं कि अब तरावीह न पढ़ी जाएं। जिस तरह से लोग तरावीह पढ़ रहे थे। ठीक उसी प्रकार सूरह तरावीह पढ़ें। पूरे रमजान को अल्लाह की इबादत में गुजारें।शाही एमाम हाफिज असगर अली ने बारगाहे परवरदिगार में दोनों हाथों को फैलाकर मुल्क में अमन-चैन व कौम में मिल्लत उनके कारोबार में खैरोबरत के लिए दुआएं मांगी।
इस मौके पर  , मौलाना मोहम्मद इमरान, हाजी निजामुद्दीन उर्फ पहलवान बदरुद्दीन, सदरूद्दीन, इरफान अली, सलाहुद्दीन, अलाउद्दीन, अब्दुल हन्नान, मोहम्मद अफजल,  व हाजी मोइनुद्दीन आदि मौजूद रहे।


 

Tags:    

Similar News