मुहम्मदपुर बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में भाजपा पार्टी का मनाया गया स्थापना दिवस

आजमगढ़ मुहम्मदपुर बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में भाजपा पार्टी का मनाया गया स्थापना दिवस

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-06 12:52 GMT
मुहम्मदपुर बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में भाजपा पार्टी का मनाया गया स्थापना दिवस

डिजिटल डेस्क, आजमगढ़।  मुहम्मदपुर बाजार में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष व भाजपा नेता विजय कुमार विश्वकर्मा ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया । उसके उपरांत पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश मधुकर व संचालन सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कार्तिक मिश्रा ने किया। अपने संबोधन में विजय कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी, पार्टी के प्रथम अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी थे। स्थापना के बाद पार्टी सबका साथ सबका विकास के भाव से कार्य करते हुए निरंतर आगे बढ़ रही है इस समय हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी व भारत देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी जी द्वारा चलाई जा रही, अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देश प्रदेश के हर आखिरी व्यक्ति तक बिना किसी भेदभाव के  पहुंच रहा है। इस मौके पर राजेश मोदनवाल, शिव लाल यादव, रवि मिश्रा, राजू चौहान, जितेंद्र मद्धेशिया, सहावल यादव, लालबाबू, प्रिंस यादव, राजेश, राम सिंह मौर्य, सुनील कुमार, शकुंतला चौहान, अवधेश चौहान, अरविंद यादव, समीर चौहान, अक्षय कुमार समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News