गुना: उड़न दस्ते दल एवं स्थैतिक निगरानी दल आदेश में हुआ आंशिक संशोधन "बमोरी विधानसभा उप निर्वाचन 2020"
गुना: उड़न दस्ते दल एवं स्थैतिक निगरानी दल आदेश में हुआ आंशिक संशोधन "बमोरी विधानसभा उप निर्वाचन 2020"
डिजिटल डेस्क, गुना। गुना भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी "निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का संकलन" में निहित प्रावधानों के अनुसार एवं आयोग के निर्देशानुसार गुना जिले के -28 बमौरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप निर्वाचन 2020 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरूषोत्तम द्वारा उड़न दस्ते एवं स्थैतिक निगरानी दलों का गठन किया गया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक गुना से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार उक्त गठित किए गए दलों में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों के आदेश में आंशिक संशोधन किया है। इस आशय के जारी आदेश में उन्होंने उड़न दस्ते दल में सायं 7 बजे से प्रात: 7 बजे तक दल क्रमांक 1-2 अंतर्गत थाना क्षेत्र बमौरी हेतु प्र.आ.488 श्री केदारसिंह थाना बमौरी एवं दल क्रमांक 5-2 अंतर्गत पार्वती नदी के पास लक्ष्मण पुरा थाना धरनावदा हेतु सउनि. श्री रमेश उपाध्याय थाना धरनावदा की नियुक्ति पूर्व में जारी आदेश में संशोधित कर की है। इसी प्रकार उन्होंने स्थैतिक निगरानी दल हेतु दल क्रमांक 2-1 अंतर्गत थाना फतेहगढ़ हेतु प्रात: 7 बजे से सायंकाल 7 बजे तक प्र.आर.185 श्री शिवनंदन सिंह थाना फतेहगढ एवं आर.403 श्री हरनाम सिंह मीना थाना फतेहगढ, सायं 7 बजे से प्रात: 7 बजे तक दल क्रमांक 3-3 अंतर्गत थाना सिरसी हेतु आर. 580 श्री आनंद जाटव पुलिस लाइन गुना, प्रात: 7 बजे से सायंकाल 7 बजे तक दल क्रमांक 4-1 अंतर्गत थाना म्याना हेतु प्र.आर.331 श्री वीरेन्द्र सिंह थाना म्याना, दल क्रमांक 5-1 अंतर्गत थाना धरनावदा हेतु आर.309 श्री भूपेन्द्र गुर्जर थाना धरनावदा, सायं 7 बजे से प्रात: 7 बजे तक दल क्रमांक 5-2 रिक्त होने के कारण थाना धरनावदा हेतु प्र.आर. 69 श्री कृष्ण मुरारी तिवारी थाना धरनावदा, दल क्रमांक 6-1 अंतर्गत बेहटा घाट कैंट थाना चेक पोस्ट हेतु आर.126 श्री महेन्द्र सिंह थाना कैंट तथा दल क्रमांक 6-2 बेहटा घाट कैंट थाना चेक पोस्ट हेतु आर.658 श्री सौरभ रघुवंशी थाना कैंट गुना की नियुक्ति संशोधन उपरांत की है।