अभिभावकों ने किया सीईओ के कक्ष के सामने आंदोलन
बुलढाणा अभिभावकों ने किया सीईओ के कक्ष के सामने आंदोलन
डिजिटल डेस्क, बुलढाणा. तहसील अंतर्गत ग्राम जामठी स्थित शाला की कमरे का निर्माण कार्य तत्काल शुरू करें समेत शाला से सम्बंधित सभी समस्याओं को छुडाए ऐसी मांगों के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता मनोज दांडगे के नेतृत्व में अभिभावको ने १२ अगस्त को जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी के कक्ष के सामने आंदोलन किया। जिप शाला के कमरे जर्जर होने से दो वर्ष पूर्व गिराई गई थी। उस जगह पर नए कमरो का निर्माण कार्य करना जरूरी था।किंतु अभितक निर्माण कार्य नहीं किया गया तथा उर्दू प्राथमिक शाला में सहाय्यक शिक्षक की जगह एक से डेढ़ वर्ष से रिक्त है। एक ही शिक्षक पर शाला का कामकाज शुरू है। इससे छात्रों का शैक्षिक नुकसान हो रहा है। इससे अभिभावको ने आंदोलन करते हुए मांगे पूरी न करने पर जिला परिषद में शाला लगवाने की चेतावनी दी गई। आंदोलन में अभिभावक रमेश तायडे, गणेश पवार, सिद्धार्थ खरात, विनोद झगडे, अमीन खान अब्दुल खान, कौतिकराव अंभोरे, विष्णू धांडे, गणेश तायडे, शेषराव तायडे, फकिरा थोरात, आकाश तायडे, शैलेश सोनवणे, गजानन तायडे, विकास खरात, रमेश मोरे, समाधान मस्के, गजानन अवखल आदि शामिल हुए थे।