रिटायर्ड फौजी के घर के बाहर हवाई फायर कर फैलाई दहशत, कार में भी की तोडफ़ोड़

सतना रिटायर्ड फौजी के घर के बाहर हवाई फायर कर फैलाई दहशत, कार में भी की तोडफ़ोड़

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-22 10:10 GMT
रिटायर्ड फौजी के घर के बाहर हवाई फायर कर फैलाई दहशत, कार में भी की तोडफ़ोड़

डिजिटल डेस्क, सतना। नयागांव थाना अंतर्गत गुप्त गोदावरी में रिटायर्ड फौजी के घर के बाहर अज्ञात बदमाशों ने हवाई फायर कर दहशत फैलाने के साथ ही कार में जमकर तोडफ़ोड़ की, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पुष्पराज कचेर पुत्र केदार प्रसाद 47 वर्ष, निवासी लखवार थाना त्योंथर, जिला रीवा, लगभग 6 माह पूर्व रिटायर होने के बाद अपनी ससुराल में रहने लगे थे। हमेशा की तरह वे अपने परिजनों के साथ गुरूवार रात को घर में सो रहे थे। तभी लगभग सवा 3 बजे किसी ने दरवाजा खटखटाया, मगर उन्होंने गेट नहीं खोला, तब बाहर खड़ी एक्सयूवी क्रमांक यूपी 15 बीडब्ल्यू 0800 के दोनों कांच फोड़ दिए और 2 राउंड हवाई फायर भी किए। इसके बाद जब काफी देर तक कोई आवाज नहीं आई तो पुष्पराज ने डॉयल 100 पर फोन कर घटना की जानकारी दी, लिहाजा सुबह होने पर पुलिस मौके पर गई और घटना स्थल का मुआयना किया, तो मौके से 315 बोर के 2 कारतूस हाथ लगे, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। दोनों ही कारतूस मिस फायर थे, सूत्रों की मानें तो घटना स्थल बनावटी लग रहा था। 
धारकुंडी इंचार्ज को एसपी ने भेजा चित्रकूट —-
नयागांव टीआई संतोष तिवारी और सब इंस्पेक्टर आशीष बरकड़े के अवकाश पर होने के कारण पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने धारकुंडी थाना प्रभारी आशीष धुर्वे को चित्रकूट भेजकर जांच शुरू करने के निर्देश दिए, लिहाजा उन्होंने सीधे गुप्त गोदावरी पहुंचकर शिकायतकर्ता और मोहल्ले-पड़ोस के लोगों से पूछताछ करने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 427 और 336 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया। अभी तक की पड़ताल में न तो फरियादी और न ही घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोगों ने किसी को गोली चलाते देखा। वहीं रिटायर्ड फौजी ने किसी से रंजिश की बात भी नहीं कही है। ऐसे में घटनाक्रम सवालों के घेरे में है।

Tags:    

Similar News