पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में एक साल में नहीं हुई 68 सहायक प्राध्यापकों की भर्ती

शहडोल पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में एक साल में नहीं हुई 68 सहायक प्राध्यापकों की भर्ती

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-15 08:26 GMT
पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में एक साल में नहीं हुई 68 सहायक प्राध्यापकों की भर्ती

डिजिटल डेस्क,शहडोल। पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में नवंबर माह में निकाली गई 68 सहायक प्राध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया एक साल में पूरी नहीं हुई। यही स्थिति तृतीय श्रेणी के 19 पदों पर भर्ती की है। यहां चल रही भर्ती प्रक्रिया में लेटलतीफी के बाद पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि आदिवासी अंचल में शिक्षा का यह प्रमुख केंद्र है। यहां एक साल से सहायक प्राध्यापकों की भर्ती नहीं हो पाई तो जाहिर है इसका असर छात्रों की पढ़ाई पर पड़ेगा। इधर, सहायक प्राध्यापकों की भर्ती को लेकर डॉ.आशीष तिवारी का कहना है कि सहायक प्राध्यापकों की 24 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

शेष पदों पर आवेदकों द्वारा आर्हता पूरी नहीं करने के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। जूलॉजी, फिजिक्स, ङ्क्षहदी और केमेस्ट्री में एक्सपर्ट का समय नहीं मिलने के कारण प्रक्रिया अटकी है। तृतीय श्रेणी के 19 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। जिन 24 सहायक प्राध्यापकों की भर्ती हुई है। उनमें गणित डॉ. शरद कुमार बरवे व डॉ. रुचि सिंह, इतिहास डॉ. नीलेश शर्मा व डॉ. सुषमा नेताम, राजनीति शास्त्र डॉ. पूर्णिमा शर्मा, मत्स्य विज्ञान डॉ. वंदना राम, भूगोल सौरभ शिवा व डॉ. मुनीश सिंह नेगी, वाणिज्य प्रज्ञा यादव व डॉ. रजनी गौतम, संस्कृत डॉ. बृजेंद्र कुमार पांडेय व डॉ.धनी जामोद, समाजशास्त्र डॉ. सिद्धार्थ मिश्र व जितेंद्र सेन, इलेक्ट्रानिक्स डॉ. मौसमीकर, बायोटेक्नोलॉजी मनीषा शुक्ला व योगिता बसेने, अंग्रेजी डॉ. ज्योति सिंह व शुभम यादव, अर्थशास्त्र अंजनी कुमार सूर्यवंशी, वनस्पति शास्त्र अजय सोनवानी व डॉ. हेमंत पाठक कम्प्यूटर साइंस रचना मिश्रा व डॉ. मनीष ताराम शामिल हैं।

Tags:    

Similar News