अपनी ही बस की चपेट में आए कंडक्टर की मौत

अपनी ही बस की चपेट में आए कंडक्टर की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-20 07:41 GMT
अपनी ही बस की चपेट में आए कंडक्टर की मौत

डिजिटल डेस्क, शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्रातर्गत गुर्रा में अपने ही बस की चपेट में आने से कंडक्टर की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा  सुबह हुआ। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कुम्हेड़िन की ओर से शहडोल आ रही बस क्रमांक यूपी 77 एन 0755 शुक्रवार की सुबह जैतपुर मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर गुर्रा तिराहे में रोज की तरह सवारी लेने के रुकी। बस कंडक्टर रूपनारायण यादव 19 वर्ष पुत्र उदय नारायण निवासी मोहतरा बस के पीछे आकर सवारियों से किराया ले रहा था। उसी समय अचानक चालक ने बस को पीछे किया। जिससे रूपनारायण नीचे गिर गया, जब तक लोग चिल्लाकर चालक को सचेत करते बस का पिछला पहिया कंडक्टर के ऊपर से गुजर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को देख आस पास के लोग आक्रोशित हो गए। मौके की नजाकत को भांपते हुए चालक फरार हो गया। लोगों ने अपना गुस्सा बस का शीशा तोड़कर निकाला। टीआई केआर सिलाले ने बताया कि चालक के विरुद्ध धारा 304 ए का मामला दर्ज कर लिया गया है।

2 घंटे में आई पुलिस, 4 घंटे बाद उठ पाया शव

हादसे की सूचना तुरंत ही 100 डायल व थाना जैतपुर पुलिस को दी गई। सूचना के करीब दो घंटे बाद पुलिस पहुंच सकी। तब तक शव बस के नीचे ही पड़ा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कराया। पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं हो पाई। घटना के चार घंटे बाद शव आटो से जैतपुर ले जाया गया। लोगों का कहना है कि दूर दराज होने वाले हादसों के बाद शव ले जाने में इसी प्रकार की समस्या आती है।

ट्रांसफार्मर फेल, गोहपारू में 32 घंटे का ब्लैक आउट

ब्लाक व जनपद मुख्यालय गोहपारू में 32 घंटे से अधिक समय के ब्लैक आउट ने लोगों को परेशान कर दिया। गोहपारू व से इससे लगे कई गांवों में गुरुवार की सुबह 11 बजे से बंद लाइट हुई तो दूसरे दिन शुक्रवार की शाम 7 बजे तक नहीं आ पाई थी। बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह यहां लगे  200 केवीए की क्षमता वाले मुख्य ट्रांसफार्मर का फेल होना रहा। जिसे बदलने का कार्य देर शाम तक किया जा रहा था।गोहपारू के जैतपुर रोड में लगा ट्रांसफार्मर गुरुवार को अचानक खराब हो गया। इससे गोहपारू मुख्यालय की लाइट बंद हो गई। रात के समय पूरा इलाका अंधेरे में डूबा रहा। गुरुवार व शुक्रवार को पूरे दिन सरकारी कार्यालयों जनपद व ब्लाक आफिस के साथ बैंक में काम काज नहीं हो पाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी मरीजों को परेशानी हुई। सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पहले सुधारने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। जेई सीएस पटेल ने बताया कि दूसरी लाइन से सप्लाई चालू कराई गई लेकिन लोड नहीं ले पाने के कारण उसमें भी फाल्ट आ गया। खराब ट्रांसफार्मर को बदलवाया जा रहा है।
 

Tags:    

Similar News