बैतूल: आयोडीन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन 21 से 30 अक्टूबर तक

बैतूल: आयोडीन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन 21 से 30 अक्टूबर तक

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-20 09:08 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बैतूल। बैतूल स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आयोडीन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन सम्पूर्ण जिले में किया जायेगा। जिसके अंतर्गत आयोडीन की उपयोगिता एवं समस्त आयु वर्ग में आयोडीन के महत्व संबंधी जागरूकता प्रसारित की जायेगी। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं द्वारा समुदाय स्तर पर घरों में उपयोग होने वाले खाद्य नमक में आयोडीन स्तर की जांच साल्ट टेस्टिंग किट के माध्यम से की जायेगी तथा जांच परिणामों के आधार पर परिवारों को आयोडीन युक्त नमक के इस्तेमाल एवं सही रखरखाव तथा आयोडीन अल्पता विकार संबंधी पराशर्म दिया जायेगा। 21 अक्टूबर को वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस के दिन समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड सुरक्षा नियमों का पालन करते हुये आयोडीन नमक के सेवन संबंधी शपथ ली जायेगी।

Similar News