टीकाकरण से रोकी जाने वाली बीमारियों के लिए जिला स्तरीय सर्वेलेंस कार्यशाला का आयोजन
टीकाकरण से रोकी जाने वाली बीमारियों के लिए जिला स्तरीय सर्वेलेंस कार्यशाला का आयोजन
डिजिटल डेस्क, गुना। डब्ल्यू.एच.ओ. के तत्वाधान में डॉ.अमित गंभीर एस.एम.ओ. द्वारा टीकाकरण से रोकी जाने वाली बीमारियों के लिए जिला स्तरीय सर्वेलेंस कार्यशाला का आयोजन सारा होटल में किया गया। आयोजित कार्यशाला में वैक्सीन से रोकथाम वाली बीमारियों के सर्वेलेंस के बारे में सभी स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी. बुनकर, सिविल सर्जन डॉ.हर्षवर्धन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. विंचुरकर, डॉ रामवीर सिंह सहित जिले के समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, समस्त चिकित्सा अधिकारी बी.पी.एम, बी.सी.एम. उपस्थित रहे कार्यशाला में मीजल्स, रूबेला, लकवा ,काली खांसी ,गलघोटू एवं नवजात शिशु की टिटनस के सरबैलेंस करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा टीकाकरण के महत्व को प्रतिपादित किया गया। साथ ही यह भी बताया गया की सर्वलेंस के माध्यम से ही पता पड़ता है कि टीकाकरण कितना प्रभावी है, कौन सी बीमारी फैल रही है और उसकी रोकथाम के लिए क्या उपाय किए जाएं। इस अवसर पर जनवरी माह में पल्स पोलियो की तैयारी के बारे में भी मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बुनकर द्वारा विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही कोरोना के सैंपल की संख्या बढ़ाने के लिए भी सभी से अनुरोध किया गया। कार्यशाला में डॉ.रामवीर सिंह द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग में सर्विलेंस सबसे महत्वपूर्ण है और इसी के आधार पर कार्य योजना तैयार होती है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.विनचुरकर द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया।