29 अगस्त को स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन
29 अगस्त को स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली तथा म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन दिनांक 29 अगस्त 2020 को संपूर्ण जिले के तहसील स्तर से लेकर जिला स्तर तक में किया जा रहा है जो श्री अमरनाथ केसरवानी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में किया जावेगा । प्रशासनिक अधिकारी, न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, विद्युत, बैंक, बीमा, नगरपालिका आदि के अधिकारियों के साथ भी बैठक का आयोजन कर नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए समुचित सहयोग की अपेक्षा की गई है। स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत में आपराधिक राजीनामा योग्य व व्यवहार वाद, विद्युत, जल कर, संपत्तिकर के प्रकरणों व अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। शासन स्तर से नियमानुसार छूट भी जारी की जावेगी, जिसके संबंध में पृथक से सूचित किया जावेगा। इस लोक अदालत में सभी पक्षकार व अधिवक्तागण अपने प्रकरणों के निराकरण संबंधित न्यायालयों में उपस्थित होकर अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कराकर लोक अदालत का भरपूर लाभ प्राप्त करें।