शव वाहन के लिए अस्पताल में नंबर चस्पा 80 किमी तक सिर्फ डीजल-पेट्रोल का खर्च
शहर के समाजसेवी करेंगे मदद, गरीब परिवारों को मुफ्त सुविधा शव वाहन के लिए अस्पताल में नंबर चस्पा 80 किमी तक सिर्फ डीजल-पेट्रोल का खर्च
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज से शव को सम्मान के साथ घर तक ले जाने के लिए जिला प्रशासन ने व्यवस्था बनाई है। इसमें जिला अस्पताल परिसर पर पांच वाहनों का नंबर चस्पा किया गया है, जो समाजसेवियों के हैं। इन नंबरों पर फोन कर जरुरत पडऩे पर लोग शव वाहन प्राप्त कर सकेंगे। बतादें कि शव वाहन की कमीं के साथ ही गरीब परिवारों को जरुरत पडऩे पर शव वाहन को लेकर होने वाली परेशानी को लेकर दैनिक भास्कर में प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की गई।
दैनिक भास्कर में चलाए गए अभियान का असर हुआ और शहर के समाजसेवियों ने पूर्व में दान किए गए शव वाहनों की जानकारी मांगी। कलेक्टर ने बैठक बुलाई और स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठकर समस्या का हल निकालने के लिए ठोस उपाय करने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार ने बताया कि 12 अगस्त को जारी आदेश के अनुसार 80 किलोमीटर की दूरी तक पेट्रोल-डीजल भराकर लोग घर तक शव ले जा सकेंगे। गरीब परिवारों को यह सुविधा नि:शुल्क प्राप्त होगी। इन परिवारों के लिए डीजल-पेट्रोल का खर्च जिला पेट्रोल पंप एसोसिएशन द्वारा वहन किया जाएगा। इसके लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष महीप सिंह को मोबाइल नंबर 9425180801 पर संपर्क किया जाएगा। अन्य के लिए जिला अस्पताल में जिन समाजसेवियों की ओर से व्यवस्था की गई है। उनमें रोटरी क्लब संजय जैन 9425205130, सत्य सांई सेवा शेखर दंड 7067499987, सिंधी समाज प्रकाश ओचानी 9425183314, रंजीत बसाक 9754496726 व नगर पालिका शहडोल के लिए नंबर 8770070471 पर फोन कर सुविधा प्राप्त की जा सकेगी।
-जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के बाहर शव वाहन प्राप्त करने के लिए समाजसेवियों के नंबर लगाए गए हैं। जरुरत पडऩे पर लोग इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। जिला प्रशासन की पूरी कोशिश होगी कि किसी भी जरुरतमंद को शव वाहन के लिए परेशान नहीं होना पड़े।
वंदना वैद्य कलेक्टर