केन्द्रीय विद्यालय की कक्षा 01 में प्रवेश के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित 20 जुलाई से 07 अगस्त तक किये जा सकते हैं आवेदन

केन्द्रीय विद्यालय की कक्षा 01 में प्रवेश के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित 20 जुलाई से 07 अगस्त तक किये जा सकते हैं आवेदन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-18 11:01 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। दिनांक 20 जुलाई 2020 प्रातः 10:00 बजे से दिनांक 07 अगस्त 2020 सांय 7:00 बजे तक किया जा सकेगा। प्रवेश संबन्धित विवरण वैबसाइट और Android मोबाइल ऐप दोनों के माध्यम से https://kvsonlineadmission.kvs.gov.inसे प्राप्त किया जा सकता है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा 01 में ऑनलाइन प्रवेश के लिए आधिकारिक Android मोबाइल ऐप https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/apps/पर उपलब्ध है।ऐप डाउनलोड करने और इन्स्टाल करने के निर्देश उपरोक्त URL पर उपलब्ध होंगे। अभिभावकों से अनुरोध है कि वे पोर्टल और ऐप का उपयोग करने से पहले निर्देशों का सावधानी से पालन करें। यदि अभिभावक पंजीकरण की प्रक्रिया बाहरी सेवा प्रदाता ( MP ONLINE CENTRE, INTERNET CAFE or अन्य ) के माध्यम से करते है तब वे इस बात का ध्यान रखे की मोबाइल नंबर तथा ईमेल id स्वयं की ही उपयोग करे। कक्षा दो एवं दो से ऊपर कि कक्षाओं में स्थान नहीं होने के कारण पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है। कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु केन्द्रीय विद्यालय को छोड़कर अन्य विद्यालय से कक्षा दसवी में उत्तीर्ण विधार्थियों के अभिभावक को सूचित किया जाता है कि यदि वे केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश लेना चाहते है या नहीं लेना चाहते है तो केंद्रीय विद्यालय की प्रवेश दिशा निर्देशिका 2020-21 के अनुसार विद्यालय में कक्षा 11 वीं विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय में रिक्त स्थान होने की परिस्थिति में दिनांक 25 जुलाई 2020 से 30 जुलाई 2020 तक पंजीकरण फॉर्म गूगल फॉर्म के रूप में सम्पूर्ण रूप से भरकर सबमिट कर सकते है, गूगल फॉर्म की लिंक विद्यालय की वेब साईट https://balaghat.kvs.ac.in/ पर निर्धारित दिनांक 25 जुलाई 2020 से 30 जुलाई 2020 सांय 6 बजे उपलब्ध रहेगी। पंजीकरण फॉर्म को पूर्णत: आवश्यक डॉक्यूमेंट के अपलोड करने पर ही विचार किया जायेगा। अधूरे फॉर्म स्वत: ही निरस्त माने जायेंगे। पंजीकरण फॉर्म ऑनलाइन सबमिट करने मात्र से प्रवेश का अधिकार प्राप्त नहीं होता। प्रवेश केन्द्रीय विद्यालय की प्रवेश निर्देशिका के अनुसार ही होगा। विद्यालय के छात्रो के प्रवेश के पश्चात रिक्त स्थान होने की स्थिति में प्रवेश सूची दिनांक 05 अगस्त 2020 को सूचना पटल तथा विद्यालय की वेब साईट पर प्रदर्शित की जायेगी तथा प्रवेश की प्रक्रिया तुरंत प्रारंभ हो जायेगी, जिसके लिए आप विद्यालय से निम्न 7974731706 दूरभाष पर संपर्क स्थापित कर सकते है। सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31.03.2020 से होगी। कक्षाओं में सीटों का आरक्षण के.वि.सं. के प्रवेश दिशा-निर्देश के अनुसार किया जाएगा (https://kvsangathan.nic.in)। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभिभावक संबन्धित केन्द्रीय विद्यालय/मुख्यालय की वैबसाइट देखें। वर्तमान में COVID-19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सक्षम अधिकारी (केंद्र/राज्य/स्थानीय) द्वारा जारी स्वास्थ्य संबंधी निर्देशों की अनुपालना में अभिभावकों से अनुरोध है कि वे विद्यालय में जाकर भीड़ एकत्रित न करें। प्रवेश संबंधी सभी सूचनाओं की जानकारी, पंजीकरण प्रपत्र भरने के लिए विद्यालय/मुख्यालय की वैबसाइट निरंतर देखें। प्राचार्य द्वारा विद्यालय में बुलाए जाने पर निर्धारित समय अंतराल में ही प्रवेश प्रभारी/प्राचार्य से संपर्क करें। पंजीकरण फॉर्म ऑनलाइन भरते समय किसी प्रकार की समस्या आने पर विद्यालय द्वारा स्थापित हेल्प डेस्क के दूरभाष नम्बर पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कर सकते है- श्री एस के बिसेन (9516698572), वीना मिश्रा (8103770574), एस पी रहांगडाले (9617918146)।

Similar News