डिजिटल डेस्क, अकोट। विश्व जल दिवस उपलक्ष्य में महाजीवन प्राधिकरण उपविभाग व जलसंपदा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जलबचत करने के लिए अकोट शहर में पहलीबार जलदिंडी निकालकर जल बचत का संदेश दिया गया। इस जलदिंडी को एसडीओ श्रीकांत देशपांडे, एसडीपिओ रितू खोखर के हाथों हरि झंडी दिखाई गई। इस दिंडी में साइकल पर स्टीकर लगाकर जल के बारे में संदेश दिया गया। आयोजन महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के उपविभागीय अधिकारी आर. ए. इंगले ने किया। इस अवसर नायब तहसीलदार हरीश गुरव, शिक्षा प्रशासन अधिकारी सुनील तरोले, अकोट तहसील स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य सहायक वसंत इखारे की उपस्थिति थी। फिरोज खान ने संचालन किया। सै. अहमद ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए गजानन इंदाने, प्रवीण दाभाडे, प्रतिभा अवारे, इंदूबाई वानखडे, प्रकाश गुरव, राजू बोदडे, सै. बशीर, राजू लोणकर, पी. पी. इंगले, पंकज म्हैसने, अर्जुन केदार, सै. नाजीम, निखिल खडेकार, मंगेश बोरोड, किस्मत खान, सै. सोहेल, दिलीप नेवारकर, विकास शमस्कार, श्रीकृष्ण दातीर, संदीप वाघ ने परिश्रम लिए।