मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की ग्रामीण युवक की गोली मारकर हत्या

गांव में दहशत, इलाके में बढ़ाई सर्चिंग मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की ग्रामीण युवक की गोली मारकर हत्या

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-06 10:05 GMT
मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की ग्रामीण युवक की गोली मारकर हत्या

डिजिटल डेस्क,बालाघाट। बालाघाट में लाल आतंक का कहर लगातार जारी है। इसी के तहत बीती रात दर्जन भर हथियारबंद नक्सलियों द्वारा एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना के बाद से स्थानीयों में डर का माहौल है। बालाघाट में एक बार फिर लाल आतंक का कहर देखने मिला है, जहां पर अज्ञात बंदूकधारी नक्सलियों ने बीती रात एक युवक लालू धुर्वे को गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने युवक को पुलिस मुखबीरी के शक में मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार, जिले की मलाजखण्ड थाना अंतर्गत पाथरी चौकी के ग्राम जगला निवासी लालू धुर्वे को नक्सलियों ने गांव की ही पुलिया के किनारे सड़क पर ही गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत ऐसी है कि वो कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

ग्रामीणों को टारगेट कर रहे नक्सली

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब आठ बजे हथियार बंद नक्सलियों ने जगला गांव में जाकर लालू धुर्वे को घर से उठाया था। अपहरण कर नक्सलियों ने गांव से ही कुछ दूरी पर ले जा कर ग्रामीण की हत्या कर दी। पिछले कुछ दिनों से लगातार क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी बनी हुई थी। 20 जून 2022 को लांजी के कांदला के जंगल में मुठभेड़ में मारे गए तीन नक्सलियों के बाद नक्सली पकड़ जंगल में और कमजोर हुई है। वर्षाकाल में कैम्प की तैयारी कर चुके नक्सली दल के सदस्यों की हत्या के बाद से बैकफुट पर आ गए थे, लेकिन फिर एक बार उन्होंने मुखबिर को टारगेट करना शुरू कर दिया है। इसी के चलते जगला में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

मौके से मिले पर्चे

घटना के बाद मौकास्थल से नक्सलियों द्वारा छोड़े गए पर्चे भी मिले हैं। ये पर्चे मलाजखंड एरिया कमेटी के लिखे हैं, जिसमें पुलिस को ग्रामीणों से मुखबिरी कराने की सजा मौत बताया है। नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी बंद करने की चेतावनी भी है। 

इनका कहना है

पाथरी चौकी क्षेत्र के ग्राम जगला में ग्रामीण की हत्या किए जाने की जानकारी मिली है। जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है। जो तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर जांच की जाएगी। पर्चों की भी तफ्तीश जारी है।
(समीर सौरभ, पुलिस अधीक्षक)
 

Tags:    

Similar News