सोमवार को कपास के 985 वाहन व 274 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई
सोमवार को कपास के 985 वाहन व 274 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई
Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-10 09:32 GMT
डिजिटल डेस्क, खरगौन। सोमवार को स्थानीय कपास मंडी में 985 वाहन और 274 बैलगाड़ी कपास की नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि इस वर्ष सीजन में सोमवार को सबसे ज्यादा कपास के वाहन नीलामी के लिए आए है। सोमवार को कपास का अधिकतम भाव 5725, न्यूनतम भाव 3500 व औसत भाव 4650 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 1780, न्यूनतम भाव 1590 व औसत भाव 1640 रहा। वहीं मक्का का अधिकतम भाव 1350, न्यूनतम भाव 1200 व औसत भाव 1280 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 4200, न्यूनतम भाव 3800 एवं औसत भाव 3950 रहा।