खरगोन: स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में होगा
खरगोन: स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में होगा
डिजिटल डेस्क, खरगौन। खरगौन राज्य शासन ने प्रदेश में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के सिलसिले में रूपरेखा तय कर दी है। राज्य स्तर, जिला, जनपद पंचायत और पंचायत मुख्यालयों पर किए जाने वाले आयोजन शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही आयोजित होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश अनुसार राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान प्रातः 9 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे एवं प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। इस संबोधन को प्रदेश के सभी जिलों में लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से सुना जा सकेगा। जिला स्तर पर कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। इसके बाद राष्ट्रगान का गायन होगा। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री श्री चौहान के संबोधन के सीधे प्रसारण को सुनने की व्यवस्था की जाएगी। जिला स्तर पर कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत, नगर निगम, नगरपालिका, नगर परिषद, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत कार्यालयों में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान का कार्यक्रम प्रातः 8.45 बजे तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करना होगा, ताकि प्रातः 9 बजे मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदेश की जनता के नाम संबोधन को सुना और देखा जा सके। सभी शासकीय कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख प्रातः 8 बजे अपने विभाग के सीमित संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों की मौजूदगी में कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी शासकीय भवनों पर प्रकाश की व्यवस्था की जाए। कोविड-19 संक्रमण के संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों एवं राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।