प्रेक्षक पुलिस श्री उमाशंकर प्रसाद पहुंचे गुना (बमोरी विधानसभा उप निर्वाचन 2020) मोबाइल नंबर किया जारी, निर्वाचन के मद्देनजर की समीक्षा

प्रेक्षक पुलिस श्री उमाशंकर प्रसाद पहुंचे गुना (बमोरी विधानसभा उप निर्वाचन 2020) मोबाइल नंबर किया जारी, निर्वाचन के मद्देनजर की समीक्षा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-17 09:42 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, गुना। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के मद्देनजर 28 बमौरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्‍त प्रेक्षक पुलिस श्री उमाशंकर प्रसाद आज गुना पहुंचे और बमौरी विधानसभा निर्वाचन के संबंध में वनरेबल मतदान केन्‍द्र, पुलिस बल की तैनाती, कानून एवं व्‍यवस्‍थाओं से संबंधित आदि की जानकारी कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरूषोत्‍तम एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह से प्राप्‍त की। इस मौके पर उन्‍होंने अपना स्‍थानीय मोबाइल नंबर 9471005987 सार्वजनिक किया। उन्‍होंने कहा कि 28 बमौरी विधानसभा निर्वाचन के संबंध में जानकारियां आदि उक्‍त मोबाइल नंबर पर संपर्क कर साझा की जा सकती है। उल्‍लेखनीय है कि विधानसभा उप निर्वाचन 2020 अंतर्गत 28 बमौरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्विघ्‍न, निष्‍पक्ष, स्‍वतंत्र एवं शांतिपूर्णं निर्वाचन संपन्‍न कराने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तीन प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी है। जिसमें से सामान्‍य प्रेक्षक श्री संजय पोपली मोबाइल नंबर 9098583521 एवं व्‍यय प्रेक्षक श्री रोहित प्रकाश जोशी मोबाइल नंबर 7999253474 पूर्व में ही गुना आ चुके है, से भी उक्‍त मोबाइल नंबर पर बमौरी निर्वाचन से संबंधित जानकारियां, समस्‍याएं एवं शिकायतें साझा की जा सकती हैं।

Similar News