पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-31 14:19 GMT
पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर 31 मई 2022 को पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना में पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस लाइन पन्ना में कार्यरत समस्त पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ दिलाई गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार जिले के समस्त पुलिस थानों एवं पुलिस चौकियों में भी तंबाकू निषेध दिवस की शपथ ली गई। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों से संकल्प लेकर कभी भी धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने एवं अपने परिजनों व परिचितों को भी धूम्रपान व अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने के लिए प्रेरित करने के साथ ही कर्तव्य स्थल को तंबाकू मुक्त रखने और सहयोगियों को भी इसके लिये प्रेरित करने के लिये कहा गया।

पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों एवं दुष्परिणामों की जानकारी देते हुये बताया गया कि तंबाकू के सेवन की वजह से दृष्टि को संचालित करने वाले हिस्से प्रभावित होते हैं जिससे आंखों की रोशनी कम हो जाती है। मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और डाइबिटिक रेटीनोपैथी जैसी गंभीर बीमारियों के लक्षण पाए जाते हैं। तंबाकू के सेवन से तपेदिक ग्रस्त तथा गठिया होने की सम्भावनाएं बढ जाती हैं। शरीर की प्रतिरोधक शक्ति कम हो जाती है। इतना ही नहीं जो लोग इसका सेवन नहीं करते हैं वह भी तंबाकू के धुएँ से प्रभावित होते हैं। व्यस्कों में कैंसर तथा हृदय रोग तथा बच्चों में श्वास, कान तथा फेफडे भी ठीक प्रकार से कार्य नहीं करते है। शपथ के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह, रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत पुलिस बल एवं पुलिस लाइन पन्ना का पुलिस बल उपस्थित रहा।

 

Tags:    

Similar News