डॉ. बघे सहित 3 लोगों ने की 46 लाख की धोखाधड़ी

नर्सिंग होम किराए पर लेने का मामला डॉ. बघे सहित 3 लोगों ने की 46 लाख की धोखाधड़ी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-07 12:42 GMT
डॉ. बघे सहित 3 लोगों ने की 46 लाख की धोखाधड़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी रोड पर दस नंबर पुलिया के पास वीनस केयर अस्पताल के डायरेक्टर सहित 3 डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोपियों में वीनस के डायरेक्टर डॉ. राजेश तुलसीराम बघे, डॉ. भूपेंद्र सेवक लवात्रे व प्रशांत नत्थू शेंडे का समावेश है। तीनों पर 43 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। मामला पीड़ित दिनेश छाबरा की शिकायत पर सदर पुलिस ने दर्ज किया है। आरोप है कि, तीनों ने 15 सितंबर 2020 से 5 अक्टूबर 2021 के बीच छाबरा के साथ धोखाधड़ी की है। गौरतलब है कि, इससे पूर्व  डॉ. बघे पर पांचपावली थाने में ठगी का मामला दर्ज हुआ है। 

सात साल के करारनामे पर लिया था नर्सिंग होम

विजय नगर, छावनी निवासी  दिनेश ज्ञानप्रसाद छाबरा (62) ने पुलिस को बताया कि प्रियदर्शनी काॅलोनी, म्हाड़ा, सिविल लाइंस  निवासी वीनस अस्पताल का डॉयरेक्टर डॉ. बघे, प्रशांत शेंडे और डॉ. भूपेंद्र लवात्रे, 10 नंबर पुलिया, वीनस केयर अस्पताल, नागपुर निवासी ने सदर स्थित छावनी, छिंदवाड़ा रोड के प्रेस्टिज नर्सिंग होम को किराए पर चलाने के लिए प्रति माह 5,75,000 रुपए के हिसाब से सात साल के लिए करारनामा किया था।

पांचपावली थाने में भी दर्ज है धोखाधड़ी का मामला

राजेश बघे इसके पहले डॉ. महेश कृपलानी के साथ लाखों रुपए का फ्रॉड कर चुका है। डॉ कृपलानी ने पांचपावली थाने में डॉ. बघे और उसके साथी प्रफुल वहादुड़े के खिलाफ पांचपावली थाने में शिकायत की है। पांचपावली पुलिस ने डॉ. बघे और उसके साथी पर  धारा 406, 409, 420, 120(ब) के तहत मामला दर्ज किया है। 

न किराया दिया, न खाली किया

आरोपियों ने करारनामा रद्द करने के बाद अस्पताल खाली नहीं किया। आरोपियों पर करीब 46 लाख रुपए किराया बकाया हो गया, लेकिन  आरोपियों ने किराए की रकम भी नहीं दी है। दिनेश छाबरा जब आरोपियों के पास किराए की रकम मांगने गए, तो आरोपियों ने उनसे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। अंत में परेशान होकर दिनेश छाबरा ने आर्थिक अपराध शाखा पुलिस से शिकायत की। सदर थाने में तीनों आरोपियों पर धारा 420, 419, 409, 504, 506, 120(ब) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News