जिले में अब पुलिस रसीद-कट्टा लेकर नजर नहीं आएगी

अब होगा ऑनलाइन चालान जिले में अब पुलिस रसीद-कट्टा लेकर नजर नहीं आएगी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-02 13:02 GMT
जिले में अब पुलिस रसीद-कट्टा लेकर नजर नहीं आएगी

डिजिटल डेस्क,सिवनी। जिले में अब पुलिस रसीद-कट्टा लेकर नजर नहीं आएगी बल्कि पीओएस मशीन के जरिए ऑनलाइन रसीद काटी जाएगी। इसके लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कंट्रोल रूम में किया गया। एसपी के द्वारा कंट्रोल रूम सिवनी में जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं विवेचको की ई-चालान की ट्रेनिंग रखी गई थी। जिसमें समस्त थाना प्रभारियों एवं विवेचको को एनआईसी सेंटर सिवनी के जिला क्रियान्वयन अधिकारी अमोल शुक्ला एवं वल्र्डलाइन ई-पेमेंट सर्विस कंपनी के इंजीनियर पारस चौकसे के द्वारा पीओएस मशीन से मोटर व्हीकल एक्ट के चालान करने की ट्रेनिंग दी गई। बैंक ऑफ इंडिया सिवनी के असिस्टेंट मैनेजर भावेश कुल्हाड़े के द्वारा बैंक से संबंधित जानकारी दी गई। एसपी रामजी श्रीवास्तव द्वारा जिला सिवनी में पीओएस मशीन से मोटर व्हीकल एक्ट की ई-चालान की कार्रवाई का शुभारंभ किया गया। पहली अगस्त से सिवनी जिले के समस्त थानों में रसीद कट्टे से चालान करने की कार्यवाई बंद कर दी गई है। अब सिर्फ पीओएस मशीन के द्वारा ही मोटर व्हीकल एक्ट के ऑनलाइन चालान किए जाएंगे।
 

Tags:    

Similar News