बैतूल: अब कोरोना को लॉकडाउन से नहीं, प्रबंधन से नियंत्रित किया जाएगा - कलेक्टर श्री राकेश सिंह
बैतूल: अब कोरोना को लॉकडाउन से नहीं, प्रबंधन से नियंत्रित किया जाएगा - कलेक्टर श्री राकेश सिंह
Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-07 08:45 GMT
डिजिटल डेस्क, बैतूल। बैतूल कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण अब लॉकडाउन की बजाय बेहतर प्रबंधन से नियंत्रित किया जाएगा, जिसके लिए समूचे जिले में निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया गया है। जिले में प्रवेश करने वाली समस्त सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं, जहां बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी संकलित की जा रही है। ऐसे लोगों के नाम एवं पते संबंधित नगरीय निकाय/ग्राम पंचायत को प्रदाय किए जाते हैं। नगरीय निकाय/ग्राम पंचायत बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन करते हैं। होम क्वारेंटाइन व्यवस्था पर निगरानी के लिए समूचे जिले में बड़ी संख्या में अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती की गई है। ये अधिकारी सतत् भ्रमण कर लोगों का होम क्वारेंटाइन सुनिश्चित करवा रहे हैं।