शिवपुरी: नवीन मान्यता नवीनीकरण के लिए अब आवेदन तिथि 18 नवम्बर

शिवपुरी: नवीन मान्यता नवीनीकरण के लिए अब आवेदन तिथि 18 नवम्बर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-05 10:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। शिवपुरी कोविड-19 महामारी के कारण स्कूल संचालकों की समस्याओं के दृष्टिगत वर्ष 2021-2022 में नवीन मान्यता तथा नवीनीकरण के लिए एमपी ऑनलाईन के मान्यता पोर्टल पर आवेदन किए जाने की अंतिम तिथि 18 नवंबर निर्धारित की गई है। समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मान्यता नवीनीकरण के लिए एमपी ऑनलाईन के मान्यता पोर्टल पर 18 नवंबर तक आवेदन अपलोड कराएं। वहीं 8 दिसंबर तक संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित दल के द्वारा किए गए निरीक्षण उपरांत अपनी अनुशंसा सहित प्रतिवेदन संभागीय संयुक्त संचालक को भजें। इसके पश्चात 31 दिसंबर तक संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा नवीन मान्यता प्रकरणों, नवीनीकरण प्रकरणों में निर्णय लिया जाएगा। 28 फरवरी तक रहेगी प्रथम अपील के निराकरण की अवधि 28 फरवरी 2021 तक आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के प्रकरणों में ऑनलाईन प्राप्त प्रथम अपील के निराकरण की अवधि तथा 16 मार्च तक जिन संस्थाओं के आवेदन आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय, मप्र स्तर पर निरस्त हुए हैं, उनके द्वारा मान्यता समिति को ऑनलाईन द्वितीय अपील की अवधि रहेगी। जबकि 15 अप्रैल तक मान्यता समिति द्वारा नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के प्रकरणों में ऑनलाईन प्राप्त द्वितीय अपील के निराकरण की अवधि तथा मान्यता प्राप्त होने के बाद मंडल द्वारा निर्धारित तिथि तक संस्था द्वारा संबद्धता शुल्क जमा किए जाने पर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संबद्धता दी जाएगी।

Similar News