भगवान हनुमान के बारे में फैली ऐसी अफवाह, लॉकडाउन की लोगों ने उड़ा दी धज्जियां

भगवान हनुमान के बारे में फैली ऐसी अफवाह, लॉकडाउन की लोगों ने उड़ा दी धज्जियां

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-20 05:57 GMT
भगवान हनुमान के बारे में फैली ऐसी अफवाह, लॉकडाउन की लोगों ने उड़ा दी धज्जियां

डिजिटल डेस्क, लखीमपुर खीरी।  नोवल कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है। इस बीच एक मामला सामने आया है, जहां हनुमान जी की मूर्ति के बारे में अफवाह फैली और लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ गई। 

मामला उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी का है। यहां एक हनुमान जी के मंदिर के पास अचानक भीड़ लग गई। किसी ने मंदिर में स्थित हनुमान की मूर्ति की आंख से खून निकलने की अफवाह उड़ा दी। जिसे देखने के लिए मंदिर में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

        

 

पवन पुत्र की आंखों से आंसू निकलने की झूठी सूचना के बाद लोग उसे देखने पहुंचने लगे और सोशल डिस्टेंसिंग को भूल गए। वहां पहुंचक लोग फोटो खींचने और सेल्फी लेने लगे। सूचना मिलते ही मंदिर में पुलिस टीम पहुंची और लोगों को घर भेजा।

          

इंस्पेक्टर आरके शुक्ला ने कहा कि किसी ने अफवाह फैलाई थी। उन्होंने कहा मंदिर की धुलाई के समय कीं सिंदूर रह गया होगा वह निकल रहा था। लोगों ने इसे खून जमकर देखने आ गए। शुक्ला ने आगे कहा, करीब 200 लोग इकट्ठा हुए थे, सबको समझाकर घर भेज दिया गया। 

 

Tags:    

Similar News