डिजिटल डेस्क, सिवनी । शुक्रवार को ऑनलाइन वीसी के माध्यम से कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न राजस्व विभाग संबंधी बिंदुओं की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना एवं धारणाधिकार की अनुभागवार समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों की चिन्हांकन एवं हितलाभ वितरण के निर्देश दिए गए। उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत अधिसूचित राजस्व विभाग सम्बन्धी सेवाओं के समय सीमा में निष्पादन करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ फटिंग ने लोक परिसंपत्ति पोर्टल में रिक्त अनुउपयोगी भूमि की जानकारी अपडेट न करने पर छपारा तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।