खर्च का ब्यौरा नहीं देने पर 13 पार्षद प्रत्याशियों को नोटिस

कटनी खर्च का ब्यौरा नहीं देने पर 13 पार्षद प्रत्याशियों को नोटिस

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-06 07:56 GMT
खर्च का ब्यौरा नहीं देने पर 13 पार्षद प्रत्याशियों को नोटिस

डिजिटल डेस्क, कटनी । नगरीय निकायों के महापौर एवं पार्षद अभ्यर्थी हेतु निर्वाचन व्यय (लेखा संधारण और प्रस्तुति) नाम निर्देशन प्रस्तुत किये जाने के तिथि से निर्वाचन के परिणाम की घोषणा की तिथि तक के दिन प्रतिदिन के व्यय का निरीक्षण कराये जाने के प्रावधान है।   सहायक रिटर्निंग आफि सर नगर निगम ने बताया कि  कार्यालयीन पत्रों के माध्यम से भी अवगत कराने एवं  दूरभाष पर भी सूचित करने के बावजूद  नगर निगम कटनी 13 पार्षद पद के प्रत्याशी निर्धारित तिथि में निर्वाचन व्यय का लेखा निरीक्षण कराये जाने मे असफल रहे।  अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा निर्धारित तिथि को उपस्थित होकर निर्धारित प्रोफार्मा मे व्यय का लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया।   सहायक रिटर्निंग ऑफीसर ने नगर निगम पार्षद पद के 13 अभ्यर्थियों कविता राजेश कुमार  फारेस्टर वार्ड, रतना सुरेन्द्र यादव रामकृष्ण परमहंस वार्ड, अर्चना विनीत जायसवाल श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, रश्मि सिंह गौतम  राजेन्द्र प्रसाद मुखर्जी वार्ड, अरविन्द कोल (बच्चा) विवेकानंद वार्ड,  बालाजी राव  विवेकानंद वार्ड, बेनी प्रसाद विवेकानंद वार्ड, रवि कुमार तलवेजा संत कंवरराम वार्ड,  बुंदिया संतोष चौधरी महाराणा प्रताप वार्ड,  वंदना जयप्रकाश चौधरी महाराणा प्रताप वार्ड, गायत्री संजय बेन महाराणा प्रताप वार्ड, नीतू रजकए विश्राम बाबा वार्ड, अरूण भईया रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड  के  विरूद्ध मप्र नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 14-ख और मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 32 .ख में निहित प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही किये जाने हेतु सूचना पत्र जारी किया गया है। इसके पहले भी निर्वाचन शाखा ने आय-व्यय का हिसाब मांगा था।

Tags:    

Similar News