46 स्कूलों में फर्नीचर ही नहीं, यहां ताले में कैद टेबल-बेंच

कटनी 46 स्कूलों में फर्नीचर ही नहीं, यहां ताले में कैद टेबल-बेंच

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-26 11:56 GMT
46 स्कूलों में फर्नीचर ही नहीं, यहां ताले में कैद टेबल-बेंच

डिजिटल डेस्क, कटनी । शहर के स्कूलों में स्मार्ट क्लास के दावे किए गए थे, यहां  बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। वह भी तब जब नगर निगम ने फर्नीचर खरीदने में शिक्षा उपकर की भारी भरकम राशि खर्च की है। नगर निगम परिसर में बने सामुदायिक हाल में साल भर से रखे टेबल-बैंच कबाड़ हो रहे हैं। नगर निगमक्षेत्र में संचालित 69 विद्यालयों में स 46 स्कूलों में फर्नीचर ही नहीं है। यह हम नहीं कह रहे वरन नगर निगम की ओर से विधानसभा में पिछले साल एक अतारांकित प्रश्न के जवाब में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है। इतना ही नहीं 14 के भवन जीर्ण-शीर्ण हो चुके हैं। 30 विद्यालय के छात्र-छात्राएं
शौचालयों के लिए तरस रहे हैं। वह भी तब जब पिछले पांच साल में नगर नगर क्षा उपकर के रूप में 14 करोड़ रुपये से अधिक वसूल चुका है।
यह था शिक्षा विभाग का जवाब
मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने विधानसभा में अतारांकित प्रश्न क्रमांक 719, दिनांक  05/03/2021 में नगरीय प्रशासन विभाग से नगर निगम कटनी क्षेत्र में संचालित शासकीय विद्यालयों की स्थितियों पर सवाल पूछा था। विधायक के सवाल पर जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से पेश जवाब के अनुसार शिक्षा विभाग एवं नगर पालिक निगम कटनी के प्रबंधन में 69 हाईस्कूल/ हायर सेकेण्डरी स्कूल/ प्राथमिक/ माध्यमिक शालाओं में 14 जर्जर भवन हैं। 22 शालाओं में फर्नीचर हैं, 46 शालाओं में नहीं हैं। 04 में पेयजल, 20 में बालक शौचालय, 10 में बालिका शौचालय, 10 में पुस्तकालय, 12 में विद्युत सुविधा तथा 05 हाई/ हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में वर्किंग संसाधन युक्त प्रयोगशालाओं की आवश्यकता है।
इनका कहना है
नगर निगम क्षेत्र में संचालित शासकीय स्कूलों में संसाधनों की जानकारी मंगाई जाएगी, शिक्षा उपकर की राशि का केवल स्कूलों के विकास में उपयोग होगा। शहर में सर्वसुविधायुक्त इंगलिश मीडिय स्कूल प्रारंभ किया जाएगा।

Tags:    

Similar News