महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला नामजद
वर्धा महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला नामजद
डिजिटल डेस्क, वर्धा. शहर के रामनगर पुलिस थाना अंतर्गत एकता नगर थूल ले-आउट परिसर में 12 दिसंबर को दोपहर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसमें रामनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया था, लेकिन मृतक के पति कृणाल मेठे ने पत्नी के मोबाइल की जांच करने पर उसमें मिली कॉल डिटेल्स, फोटो और चिट्ठी के आधार पर उसकी पत्नी को प्रेमी द्वारा आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। फरियादी कृणाल वसंतराव मेठे की शिकायत पर रामनगर पुलिस थाना में आरोपी प्रेमी अनिल देहाडे निवासी औरंगाबाद के खिलाफ भादंवि की धारा 306 तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एकता नगर थूल ले-आउट निवासी फरियादी कृणाल मेठे वॉटर फिल्टर की दुकान चलाता है। सोमवार 12 दिसंबर को फरियादी की पत्नी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसमें रामनगर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया था। उसी दिन सोमवार को मृतक के मोबाइल पर शुभांगी नाम से सेव मोबाइल क्रमांक से फोन आया, जिसमें आरोपी अनिल देहाडे ने कहा कि, मृतक ने क्या किया, वह कहां गई। उसके पश्चात आरोपी ने फोन काट दिया। जिसके चलते फरियादी ने मृतक के मोबाइल को चेक किया।
जिसमें आरोपी अनिल देहाडे द्वारा घटना के दिन निरंतर फोन करने, मृतक के मोबाइल में मृतक और आरोपी की एक साथ फोटो, मोबाइल चैटिंग में एक लाख 40 हजार 900 रुपए भेजने और चैटिंग में मिली चिट्ठी जिसमें मृतक ने अपने मरने का कारण एक व्यक्ति के साथ अफेयर बताया है। जिसमें मृतक ने उस व्यक्ति से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कही है। जिसका नाम अनिल देहाडे है। इसके साथ ही मृतक के मोबाइल में मिली चिट्ठी में आरोपी का पता मिला है। जिसमें आरोपी का पता औरंगाबाद गली नंबर 4 मिसरवाडी है।
जिसके चलते फरियादी की शिकायत पर रामनगर पुलिस थाना में शनिवार 17 दिसंबर को आरोपी अनिल देहाडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आगे की जांच रामनगर पुलिस कर रही है।
मृतक के पति ने हॉल ही में रखे मृतक की बैग को चेक किया, जिसमें उसके नोटबुक में मृतक ने लिखी हुई चिट्ठी का टुकड़ा मिला। जिसमें मृतक ने अपनी मौत के लिए प्रेमी अनिल देहाडे को जिम्मेदार बताया है।