कोई भी पात्र हितग्राही वनाधिकार पट्टे से वंचित न रहे- कलेक्टर कलेक्टर ने की वनाधिकार पट्टा वितरण की समीक्षा

कोई भी पात्र हितग्राही वनाधिकार पट्टे से वंचित न रहे- कलेक्टर कलेक्टर ने की वनाधिकार पट्टा वितरण की समीक्षा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-16 11:03 GMT

डिजिटल डेस्क रायसेन | रायसेन वनाधिकार पट्टा वितरण के संबंध में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बैठक आयोजित कर जनपदवार वनाधिकार पट्टा वितरण कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को वनाधिकार पट्टा वितरण की कार्यवाही समय सीमा में करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह राज्य शासन की प्राथमिकता का कार्य है। कोई भी पात्र हितग्राही वनाधिकार पट्टा से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि वनाधिकार पट्टे के दावा-आपत्ति का परीक्षण करते हुए निराकरण में व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाया जाए। बैठक में रायसेन डीएफओ श्री राजेश खरे, औबेदुल्लागंज डीएफओ श्री विजय सिंह तथा आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक श्रीमती पूजा द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News