नीमच: आर.सी.एम.एस. में दर्ज राजस्‍व प्रकरणों का तत्‍काल निराकरण करें

नीमच: आर.सी.एम.एस. में दर्ज राजस्‍व प्रकरणों का तत्‍काल निराकरण करें

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-28 09:46 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नीमच। नीमच आर.सी.एम.एस. में दर्ज 6 माह से अधिक अवधि के लंबित प्रकरणों को सभी राजस्‍व अधिकारी एक सप्‍ताह में निराकृत करें। अविवादित नामांतरण, बंटवारा सीमांकन के प्रकरण लंबित ना रहे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्र सिह राजे ने शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिले के राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में राजस्‍व विभाग की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम श्री एस.आर.नायर, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर श्री राजे ने आर.सी.एम.एस. में राजस्‍व न्‍यायालय वार दर्ज राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए, कि तहसीलदार रामपुरा, मनासा व कुकडेश्‍वर में अपेक्षाकृत राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति संतोषजनक नहीं है। एसडीएम मनासा को निर्देश दिए, कि वे वैकल्पिक व्‍यवस्‍था कर प्रकरणों का एक सप्‍ताह में निराकरण करवाये। कलेक्‍टर ने पीएम किसान सम्‍मान निधि व मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना के लंबित हितग्राहियों के भी प्रकरणों का निराकरण करवा कर, उन्‍हें लाभांवति करवाने के निर्देश दिए। उन्‍होने कहा कि सभी एसडीएम, पटवारियों की बैठक कर, उन्‍हें प्रतिदिन का लक्ष्‍य देकर उनसे पोर्टल पर अपडेशनकी कार्यवाही करवाये। मास्‍क के प्रति जनजागरूकता अभियान:- कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्र सिह राजे ने सभी राजस्‍व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में मास्‍क नहीं पहनने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही बढाये। सभी नगरीय क्षेत्रों में सीएमओ के माध्‍यम से जागरूकता अभियान चलाये और बगैर मास्‍क के घूमने वाले लोगों , दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करें। कलेक्‍टर ने कहा कि कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक किया जाये। मास्‍क ही बचाव है। इसके बारे में समझाईश दे और लोगो को मास्‍क लगाने हेतु प्रेरित करें।

Similar News