लांजी क्षेत्र में मिले नक्सल पर्चे - नक्सली शहीद सप्ताह को लेकर अलर्ट में पुलिस

लांजी क्षेत्र में मिले नक्सल पर्चे - नक्सली शहीद सप्ताह को लेकर अलर्ट में पुलिस

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-27 14:09 GMT
लांजी क्षेत्र में मिले नक्सल पर्चे - नक्सली शहीद सप्ताह को लेकर अलर्ट में पुलिस

डिजिटल डेस्क बालाघाट। जुलाई के अंतिम सप्ताह में नक्सलियों द्वार हर वर्ष की तरह मनाए जाने वाले शहीद सप्ताह को लेकर जिले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने जिले के सभी नक्सल प्रभावित थाने और चौकियों को हाई अलर्ट में रहने के निर्देश दिए हैं। विदित हो कि नक्सलियों द्वारा मुठभेड़ में मारे जाने वाले अपने साथियों की याद में हर वर्ष 28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाते हैं।  इस दौरान नक्सली गतिविधियां तेज हो जाती हैं। कई बार इस दौरान पुलिस पर हमले भी पूर्व के सालों मे हुए है,जिसको लेकर जिले में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही हैं। शहीद सप्ताह के आयोजन को लेकर लांजी क्षेत्र में कुछ इलाकों में नक्सल पर्चे भी मिले हैं जिसमे जनता से नक्सल आंदोलन से जुडऩेे की अपील भी की गई हैं। 
सीमाओं को सील कर बढ़ाई सर्चिग 
मप्र की छग और महाराष्ट्र राज्य से लगने वाली सीमाओं के सील कर पुलिस ने इस इलाके में विशेष सर्चिग आपरेशन शुरू किया हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि सीआरपीएफ, हॉक, कोबरा और जिला पुलिस बल की कई अलग-अलग टीमें जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्चिग के कार्य में लगाई गई हैं, जो कि शहीद सप्ताह के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार सर्च कर रही हैं।
 

Tags:    

Similar News