निवाड़ी: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 7 अक्टूबर तक मनाया जायेगा

निवाड़ी: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 7 अक्टूबर तक मनाया जायेगा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-06 08:21 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, निवाड़ी। निवाड़ी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 28 सितम्बर से 7 अक्टूबर 2020 तक मनाया जा रहा है। इस संबंध में समस्त मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगियों के द्वारा घर-घर जाकर एक से 19 वर्ष तक के समस्त किशोर-किशोरियों को एल्बेंन्डाजॉल 400 एमजी मीठी चबाने वाली गोली खिलाई जा रही है। इसमें एक से 2 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंन्डाजॉल आधी गोली चूरा करके साफ- पानी मिलाकर चम्मच से पिलाना है। दो से तीन वर्ष तक के बच्चों को 400 एमजी पूरी गोली साफ पानी के साथ चबाकर खिलाना है एवं 3 से 19 वर्ष के किशोर-किशोरियों को एल्बेंन्डाजॉल की पूरी गोली चबाकर खिलाना है।

Similar News