सेक्ट महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया
स्थापना दिवस सेक्ट महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल सेक्ट महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पूरे सप्ताहभर राष्ट्रीय सेवा योजना (रा.से.यो) स्थापना दिवस को मनाया गया। प्रथम दिवस स्वयं सेवकों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में साफ सफाई की गई। साथ ही पॉलिथिन मुक्त कैंम्पस के लिए सभी को जागरुक किया गया। महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री नितिन कुमार ढ़िमोले द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में बताते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया। द्वितीय दिवस पर महाविद्यालय सहायक प्राध्यापिका डॉ॰ ऋचा वर्मा द्वारा पोषण आहार पर व्याख्यान दिया गया। जिसमें बताया गया कि हमे किस अवस्था और किस आयु में किस प्रकार का भोजन करना चाहिए, इसके बारे में बताया गया। तृतीय दिवस पर महाविद्यालय डीन एकेडमिक नितिन कुमार मोढ़ द्वारा नशा मुक्ति पर व्याख्यान दिया गया। जिसमें स्वंय सेवकों और शिक्षकगणो को नशे की आदत, नशे से बचाव, नशे से नुकसान से अवगत कराया गया। चतुर्थ दिवस पर माननीय डॉ.ए.आर मीना जी द्वारा क्राँति-कारी, वीर जवान और देश के लिए अपने योगदान की जानकारी दी गई।पाँचवे दिन रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राऐं शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने रक्त दान किया। महाविद्यालय से लगभग 25 यूनिट रक्त दिया गया।छठवें दिन फिट इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्र एवं छात्राओं को योगाचार्य श्री नितिन कुमार ढ़िमोले द्वारा दौड़, योगा और पीटी कराई गई। जिसमें सभी विद्यार्थिओं ने आगे रह कर भाग लिया। सातवे दिन नेत्र परीक्षण शिविर लगया गया। जिसमें लगभग 200 लोगों ने अपनी आँखों की जाँच कराई।
कार्यक्रम का समापन बहुत धूम-धाम से किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय-सेवक आदर्श दुबे और शिवानी कौशिक द्वारा मंच का संचालन करते हुए प्रारंभ किया गया। प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र खरे द्वारा माता सरस्वती जी का पूजन वंन्दन कर एवं दीप प्रज्वलन कर आरंभ किया गया। साथ ही स्वंय सेवकों द्वारा रा.से.यो लक्ष्य गीत को गाया गया,फिर रा.से.यो से जुडे़ सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य,गीत एवं भजन की प्रस्तुति रा.से.यो के स्वंय सेवक और सेविकाओं द्वारा दी गई। इसके पश्चात् पूर्व छात्र एवं छात्रओं का सम्मान माननीय प्राचार्य डॉ॰ सत्येन्द्र खरे, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी नितिन कुमार ढ़िमोले, नवीन खेर, डीन एकेडमिक नितिन कुमार मोढ़ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थिति पूर्व छात्र विनय पात्रे यूनिट कैम्प और कैंपस एम्बेसेडर को “बी” प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। फिर महाविद्यालय नेशनल कैम्प,स्टेट कैम्प यूनिट कैम्प और माननिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा सम्मानित बी.एड द्वितीय वर्ष की छात्रा मेघा परिहार,स्टेट कैम्पर,यूनिट कैम्पर विकास जाटव बी.कॉम तृतीय वर्ष,सलोनी सिंह यूनिट कैम्पर बी.बी.ए तृतीय वर्ष,आदर्श दुबे,स्वावलम्बन पाठक,राजा रघुवंशी एम.कॉम प्रथम वर्ष,मेहक खान बी.कॉम द्वितीय वर्ष, आयुशी विश्वकर्मा ,जय श्री,निशांत चौहान बी.बी.ए तृतीय वर्ष, अंकित साहू बी.बी.ए द्वितीय वर्ष,विजय यादव को महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में रा.से.यो अधिकारी नितिन कुमार ढ़िमोले ने स्वामी विवेकानंद जी के बारे में बताया और साथ ही रा.से.यो से नवीन विद्यार्थियों से अवगत कराया। महाविद्यालय उपप्राचार्य योगेन्द्र चौहान द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकगण विद्यार्थियों को आभार व्यक्त किया गया।