नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज सुलह के लिए रखे जायेगें लगभग 5000 मामले

नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज सुलह के लिए रखे जायेगें लगभग 5000 मामले

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-12 08:33 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, गुना। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार 12 दिसम्बर शनिवार को प्रदेश मे उच्च न्यायालय स्तर से समस्त जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, निगोशिएविल इंस्टूमेन्ट एक्ट के अंतर्गत् चैक बाउंस, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, बैंक, नगर पालिका आदि विभागों के लंबित एवं प्रीलिटीगेशन प्रकरणों का निराकरण अधिक से अधिक संख्या में किया जाना है। जिला मुख्यालय गुना सहित सिविल न्यायालय चांचौडा, राधौगढ. एवं आरोन में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री राजेश कुमार कोष्टा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत आयोजन की सभी तैयारियां लगभग अंतिम दौर में है। नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला न्यायाधीश श्री राजेश कुमार कोष्टा द्वारा कुल 22 खण्डपीठों का गठन किया गया है। जिनके समक्ष लगभग 2000 न्यायालयीन लंबित प्रकरण तथा लगभग 3000 प्रीलिटीगेशन प्रकरण सहित कुल 5000 के लगभग प्रकरण आपसी समझौते से राजीनामे में निराकरण हेतु रखे जाएंगे। जिला मुख्यालय गुना पर नेशनल लोक अदालत का औपचारिक शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे ए.डी.आर.सेन्टर गुना के सभाकक्ष में सादा समारोह में किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना द्वारा पक्षकारों से अपील की गई है कि वे कोविड-19 की गाईडलाईन का पालन करते हुये मास्क लगाकर ही न्यायालय परिसर में प्रवेश करें तथा सैनेटाईजर व दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करते हुये नेशनल लोक अदालत का अधिकतम लाभ प्राप्त करें।

Similar News