श्योपुर: नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 दिसंबर को

श्योपुर: नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 दिसंबर को

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-28 08:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, श्योपुर। श्योपुर मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जलबपुर, के निर्देशनुसार नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 दिसंबर 2020 शनिवार को किया जावेगा। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा नेशनल लोक अदालत के लिए आपसी सुलह और समझौता के आधार पर राजस्व प्रकरणो का निराकरण करने के लिए जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदारो को निर्देश जारी कर दिये गये है। डिप्टी कलेक्टर श्री बिजेन्द्र सिंह यादव द्वारा जारी पत्र में जिले में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसीलदारो से 12 दिसंबर 2020 शनिवारा को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के लिए आपसी सुलह और समझौता के आधार पर राजस्व न्यायालयो में माध्यम से प्रकरणो का निराकरण कराने की अपेक्षा की है। साथ ही राजस्व न्यायालय द्वारा नियमानुसार निपटाये जाने वाले संभावित प्रकरणो की संख्या शीर्ष बार की जानकारी मा. जिला एवं सत्र न्यायालय श्योपुर को भिजवाते हुए एक प्रति कलेक्टर कार्यालय श्योपुर को भी उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे।

Similar News