झाबुआ: राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून प्रवेश परीक्षा 1 एवं 2 दिसम्बर को आयोजित होगी
झाबुआ: राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून प्रवेश परीक्षा 1 एवं 2 दिसम्बर को आयोजित होगी
डिजिटल डेस्क, झाबुआ। झाबुआ राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून प्रवेश परीक्षा 1 एवं 2 दिसम्बर को आयोजित की जा रही है। इसमें कक्षा 8 वी में प्रवेश पाने के लिए केवल छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश केवल 8 वी कक्षा में ही होता है और किसी कक्षा में प्रवेश नहीं होता है। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने अवगत कराया कि जुलाई 2021 के सत्र में प्रवेश के लिए परीक्षा देश के चुनिन्दा स्थानों पर यह परीक्षा होगी। उम्मीदवार की आयु सीमा 1 जुलाई 2021 को साढे़ ग्यारह वर्ष से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अर्थात उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2008 से पहले और 1 जनवरी 2010 के बाद नहीं होना चाहिए। उम्मीदवार को प्रवेश के समय अर्थात 1 जुलाई 2021 को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में 7वी कक्षा में अध्ययनरत या 7वी कक्षा पास कर चुका हो। लिखित परीक्षा 1 दिसम्बर 2020 मंगलवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अंग्रेजी और दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक गणित तथा 2 दिसम्बर2020 बुधवार को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी। मौखिक परीक्षा 6 अपै्रल 2021 मंगलवार को होगी। जिसमें परीक्षार्थी के बौद्धिक ज्ञान और व्यक्तित्व का परीक्षण होगा। मौखिक परीक्षा केवल उन्ही उम्मीदवारों की होगी जो लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे। प्रत्येक विषय के प्रश्न पत्र एवं साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। साक्षात्कार के स्थान और समय की सूचना मार्च 2021 के पहले सप्ताह में राज्य स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सूचित की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने अवगत कराया कि मौखिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को चुने हुए सैनिक अस्पतालों में स्वास्थ्य परीक्षण करवाना होगा। जिन उम्मीदवारों का स्वास्थ्य ठीक पाया जाएगा केवल उन्हीं को राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज में प्रवेश के लिए चुने जाने पर विचार किया जाएगा। केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चे लिखित परीक्षा एवं मौखिक परीक्षा संबंधित कर्मचारी की पोस्टिंग राज्य/मूल अधिवास राज्य में दे सकतें है। उनके अधिवास राज्य का निर्धारण उनके मूल अधिवास राज्य के अनुसार होगा और उनकी उम्मीदवारी भी उनके मूल अधिवास राज्य के अनुरूप होगी। आवेदन पत्र उसी राज्य में जमा करना अनिवार्य है जहां से उम्मीदवार परीक्षा देना चाहता है। सभी चयनित उम्मीदवारों को प्रवेशाधिकार निर्देश प्राप्ति के 10 दिनों के भीतर दाखिला लेना अनिवार्य होगा। प्रवेशाधिकार निर्देश आवेदन पत्र में दिए गए ई-मेल पर भेजे जाएगें। परीक्षा परिणाम आर.आई.एम.सी. की वेबसाईट में अपडेट किए जाते हैं जिसकी जांच करने की जिम्मेदारी उम्मीदवार की होगी। परीक्षा का केन्द्र मध्य प्रदेश राज्य के लिए प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल (पूर्व में शासकीय शिक्षा महाविद्यालय) पी.जी.बी.टी. केम्पस बैसिया रोड़ भोपाल पिन 462038 (फोन नम्बर 0755-2735228) होगा। वार्षिक शुल्क सामान्य जाति के उम्मीदवारों के लिए 1 लाख 7 हजार 500 रूपये है और अनुसूचित जाति जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 93 हजार 900 रूपये हैं जो कि समय-समय पर बढ़ सकती है। प्रवेश के समय जमानत के रूप में 30 हजार रूपये जमा करना होंगे। यह राशि कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद वापस की जाती है। छात्रों को योग्यता के अधार पर संबंधित राज्य सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जिसकी कुल राशि 10 हजार से 50 हजार रूपये वार्षिक होती है। आवेदन पत्र और विवरण पत्रिका तथा पुराने प्रश्न पत्र राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज गढ़ी कैन्ट देहरादून से प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाईन भुगतान के द्वारा आवेदन पत्र आर.आई.एम.सी. की वेबसाईट www.rime.gov.in से ऑनलाईन भुगतान करके भी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र और विवरण पत्रिका एवं पुराने प्रश्न पत्र के एक सेट के लिए सामान्य जाति के उम्मीदवार 600 रूपये और अनुसूचित जाति जनजाति के उम्मीदवार 555 रूपये भुगतान प्राप्त होने के बाद आवेदन पत्र और विवरण पत्रिका तथा पुराने प्रश्न पत्र स्पीड पोस्ट से भेजे जाएगें। या डिमाण्ड ड्राफ्ट के द्वारा आवेदन पत्र आर.आई.एम.सी. और विवरण पत्रिका एवं पुराने प्रश्न पत्र का एक सेट बैंक ड्राफ्ट कमाण्डेंट राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, तेल भवन देहरादून बैंक कोड नम्बर (01576) के नाम से भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है। अनुसूचित जाति, जनजाति उम्मीदवार के लिए जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति भेजना अनिवार्य है। आवेदक अपना पत्र व्यवहार का पूरा पता टंकित/स्वच्छ हस्तलिखित रूप से हिन्दी/अंग्रेजी में पोस्टल पिन कोड तथा फोन नम्बर के साथ लिखकर भेजे।