जुमे की नमाज अदा कर मस्जिदों से निकलकर घर गए नमाजी
भदोही जुमे की नमाज अदा कर मस्जिदों से निकलकर घर गए नमाजी
डिजिटल डेस्क, भदोही। जुमे की नमाज को देखते हुए जिलाधिकारीआर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने शुक्रवार को भदोही नगर का भ्रमण किया। वहीं उन्होंने नगर के अजीमुल्लाह चौराहे पर धर्मगुरुओं व आमजन से वार्ता कर उनको सुरक्षा का एहसास कराया। इसके साथ ही आपसी प्रेम, सौहार्द, शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की।
इस अवसर पर डीएम व एसपी ने जुमा की नमाज के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भदोही नगर का पैदल गश्त किया। उन्होंने आमजन व धर्मगुरूओं, मस्जिदों के इमाम व मौलाना से वार्ता कर आपस में प्रेम, सौह्रर्द बनाए रखने के लिए व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूरी सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करते हुए नमाज़ को सकुशल संपन्न कराया। मस्जिदों के बाहर भदोही मजिस्ट्रेट चंद्र शेखर के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियो बयान जारी करने, साजिश रचने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आमजन से अपील की जा रही है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है। इससे आपका नुकसान ही होगा। किसी भी सूचना पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दें। पुलिस चुस्ती व मुस्तैदी से अपना काम करेगी। पुलिस द्वारा हर कार्रवाई बिना किसी भेदभाव के अमल में लाई जाएगी। भदोही पुलिस शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है। वैसे नमाज अदा कर सभी लोग अपने-अपने घरों की ओर रवाना हो गए। हालांकि पुलिस उसके बाद भी मस्जिदों को बाहर मुस्तैद रही। इस मौके पर सीओ अजय कुमार चौहान भदोही कोतवाल गगन सिंह सहित