पंचायत चुनाव की ड्युटी में लगे नायब तहसीलदार की सड़क हादसे में मौत
आर आई समेत 4 घायल पंचायत चुनाव की ड्युटी में लगे नायब तहसीलदार की सड़क हादसे में मौत
डिजिटल डेस्क,सतना। पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के अंतर्गत विकासखंड मैहर में मतदान और मतगणना के बाद सभा गंज सेक्टर से सभी पोलिंग पार्टियों को मैहर के लिए रवाना करने के बाद अपने सहयोगियों के साथ स्ट्रांग रूम लौट रहे कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं नायब तहसीलदार गणेश देशभ्रतार की बोलेरो मैहर-कटनी बाईपास पर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में नायब तहसीलदार समेत आरआई चंद्र प्रकाश माझी, 2 पटवारी और बोलेरो का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। देर रात करीब 2 बजे हुए हादसे में घायल हुए सभी लोगों को आनन-फानन सिविल अस्पताल मैहर लाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद नायब तहसीलदार को मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर रूप से घायल आरआई और ड्राइवर को मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर कर दिया। इस हादसे की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता,और जिला पंचायत सीईओ डॉ.परीक्षित राव रात में ही अस्पताल पहुंच गए और घटना की जानकारी लेते हुए घायलों के इलाज की व्यवस्था कराई। दुर्घटना में जान गंवाने वाले नायब तहसीलदार गणेश देशभ्रतार वर्तमान समय पर नागौद तहसील के प्रभारी तहसीलदार थे।